आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के जिला प्रधान बलराज देशवाल के नेतृत्व में छात्रों ने हरियाणा में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर एसडीएम विरेंद्र ढुल के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के सामने छात्र संघ के प्रत्यक्ष चुनाव की मांग उठा दी गई है। दिलचस्प बात यह है कि यह मांग इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो)की ओर से उठाई गई।
छात्र संघ चुनाव विषय पर गंभीरता से चर्चा की
इनसो छात्र नेता देशवाल ने बताया कि इनसो ने छात्र संघ चुनाव के विषय पर गंभीरता से चर्चा की है। सरकार ने विद्यार्थियों से वादा किया था कि प्रत्यक्ष रूप से चुनाव करवाए जाएंगे। सरकार को इसी वर्ष में प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव करवाने चाहिए। इनसो छात्र नेता देशवाल ने कहा कि चुनाव करवाने की मांग लेकर इनसो जहां सड़क पर प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर रोहित गुर्जर, अमित शर्मा, पकंज चहल,अमरजीत कारद, राहूल आदि छात्र मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : दूरदर्शन के डीडी हिमाचल चैनल की 24 घंटे प्रसारण सेवाओं का शुभारंभ
ये भी पढ़ें : आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत चैप्टर द्वारा करवाया गया सूर्य नमस्कार
ये भी पढ़ें : बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर दूसरे दिन भी इनकम टैक्स के छापे