Aaj Samaj (आज समाज)INSO Submitted Memorandum,पानीपत : इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार के नेतृत्व में छात्रों ने राजकीय महिला कॉलेज मतलौडा में परीक्षाओं के दौरान बसे बंद ना करने की मांग को लेकर रोडवेज ट्रैफिक मैनेजर पंकज पुनिया को ज्ञापन सौंपा। इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल ने बताया कि राजकीय महिला कॉलेज मतलौडा में करीब 50- 60 गांवों से छात्राएं पढ़ने के लिए आती है। जिनके लिए आने जाने के लिए करीब 12 बसें विभिन्न गांवो के रूटों पर लगाई गई है।
  • राजकीय महिला कॉलेज मतलौडा में परीक्षाओं में बसें बंद ना हो : देशवाल

कॉलेज परीक्षाएं 17 मई से शुरू

जो सुबह 8 बजे गांवों से कॉलेज के लिए जाती है और फिर दोपहर को छुट्टी के समय 2 बजे कॉलेज से गांवों में जाती है, लेकिन परीक्षाओं के दौरान कॉलेज में बसें बंद की जाती है, जिसको बंद ना किया जाने के संबंध में सोमवार को ट्रैफिक मैनेजर पंकज पुनिया को ज्ञापन सौंपा है। इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल ने बताया कि राजकीय महिला कॉलेज मतलौडा में कॉलेज परीक्षाएं 17 मई से शुरू होने जा रही है, जिसमें अभी 8 दिन बाकी हैं। इस अवसर पर पंकज सिंह, राहूल पूनिया, राममेहर शर्मा, नीरज राठी, मुनीम खर्ब, रीतेश, रोहित आदि छात्र मौजूद रहे।