इनसो ने बस सुविधा के लिए रोडवेज टीएम पंकज पुनिया को सौंपा ज्ञापन
Panipat News/INSO submitted memorandum to Roadways TM Pankaj Punia for bus facility
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। इनसो के जिला प्रधान बलराज देशवाल के नेतृत्व में छात्रों ने देशबंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज सेक्टर 18 में छात्र छात्राओं की बसों की समस्या को लेकर रोडवेज टीएम पंकज पुनिया को ज्ञापन सौप राजकीय कॉलेज में बसें चलाने की मांग की है। इनसो नेता देशवाल ने बताया कि देशबंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज के छात्र छात्राओं को कॉलेज आने जाने में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज शहर से कई किलोमीटर दूर सेक्टर 18 में स्थित है।
चालक परिचालक वहां बस नहीं रोकते
छुट्टी के समय कोई बस नहीं है, जिससे छात्र छात्राओं को कॉलेज से पैदल टोल प्लाजा जीटी रोड जाना पड़ता हैं, लेकिन वहां कई कई घंटे खड़े रहते है, लेकिन बसों के चालक परिचालक वहां बस नहीं रोकते। टीएम ने इनसो छात्र नेताओं को भरोसा दिलाया कि देशबंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए एक दो दिन में ही बस सेवा शुरु की जाएगी। कॉलेज से बस स्टैण्ड के लिए दोपहर को और सुबह पानीपत बस स्टैण्ड से कॉलेज तक बस शुरू की जाएगी। इस अवसर पर अमरजीत कारद, अंकुश राणा, अमन सैनी, राजेश शर्मा, राहुल मलिक, हैप्पी जागलान, प्रदीप तायल आदि छात्र मौजूद रहे।