पानीपत। छात्र संगठन इनसो हमेशा शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की हर समस्या को लेकर हमेशा उनके साथ खड़ा दिखाई देता है। अब फिर राजकीय महिला कॉलेज मतलौडा की कक्षाएं शुरु होते ही विद्यार्थी इकाई इनसो के जिला प्रधान बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार ने राजकीय महिला कॉलेज मतलौडा की छात्राओं के लिए बसें शुरू करवाने की मांग को लेकर रोडवेज महाप्रबंधक विक्रम कम्बोज को ज्ञापन सौंपा। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि कॉलेज में पहले विभिन्न गांवों से छात्राओं के लिए 11 रोडवेज की बसें चलाई गई थी, लेकिन पिछले दिनों से कॉलेज बंद होने के कारण इन सभी बसों को बंद कर दिया गया था, अब दोबारा से 22 जुलाई से कॉलेज शुरु हो चुके है तो बस सर्विस को पुनः शुरू करने की मांग की। रोडवेज महाप्रबंधक विक्रम कम्बोज ने इनसो नेताओं को भरोसा दिलाया कि कल से ही छात्राओं के लिए बसें चलाई जाएंगी। इस अवसर पर योगी शर्मा, कार्तिक खर्ब, अमित भूरा, दीपक चहल, राजेश तायल इत्यादि मौजूद रहे।