INSO student leader Balraj Deshwal : कॉलेज एडमिशन स्थगित होना विभाग का फेलियर होना साबित करता है : देशवाल

0
250
Panipat News/INSO student leader Balraj Deshwal
Panipat News/INSO student leader Balraj Deshwal
Aaj Samaj (आज समाज),INSO student leader Balraj Deshwal,पानीपत: इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल ने बताया 26 मई को उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों के दाखिले के शेड्यूल को आज 2 दिन पहले ही पंजीकरण शुरु होने से पहले स्थगित कर दिया गया है, यह शिक्षा विभाग का बड़ा फेलियर है। छात्र और कॉलेज प्रबंधक ने 5 तारीख से पंजीकरण की तैयारी कर रखी थी लेकिन आज शिक्षा विभाग द्वारा 5 जून से होने वाले पंजीकरण को रद्द कर दिया गया है, छात्रों को अभी परेशानी हो रही है कि दाखिला प्रक्रिया कब और कैसे होगी। छात्र लगातार कॉलेजों में दाखिले के लिए चक्कर लगा रहे थे।