पानीपत। छात्रों को दाखिलों के लिए किसी भी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना नहीं करने देंगे। उनकी हर समस्या का समाधान इनसो हैल्प डेक्स के माध्यम से किया जाएगा। यह बात इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार ने एसडी कॉलेज पानीपत के गेट पर लगाए हैल्प डेक्स के नए दाखिले के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं की मदद करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि यह हैल्प डेक्स जजपा प्रधान महासचिव भाई दिग्विजय सिंह चौटाला के दिशा निर्देशानुसार हर वर्ष लगाया जाता है और इस वर्ष भी दाखिला लेने वाले नए छात्र-छात्राओं की मदद के लिए लगाया गया है। इनसो की टीमें पानीपत के सभी कॉलेजों में जाकर छात्रों की सहायता कर रही है।
उन्होंने डैक्स के माध्यम से छात्रों-छात्राओं को जानकारी दी की यूजी और पीजी में दाखिले के लिए कॉलेजों में जाकर आवेदन करे न कि कहीं बाहर से छात्र नेताओं ने बताया कि भारी संख्या में छात्र इनसो हैल्प डेस्क पर आकर सहायता प्राप्त कर रहे है। इनसो नेताओं ने कॉलेज प्रशासन से मांग की है कि आवेदन काउंटरों की संख्या को बढ़ाया जाए जिससे छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। और इनसो टीमें लगातार कालेजों में जाकर प्राचार्यो से मिलकर काउंटरों क़ी संख्या बढ़वाएगी और कालेजों में दाखिला लेने आने वाले छात्र छात्राओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने देगी। अगर किसी भी कालेज में छात्र को फार्म भरने में किसी प्रकार की परेशानी होती है तो वह 9050333990, 7027205009, इन नम्बरो पर सम्पर्क करे पूरी मदत की जाएगी सलमान, विजय सैनी, दीपक शर्मा, नविन कुमार, संदीप खर्ब आदि इनसो कार्यकर्ता मौजूद थे।
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह कत्ल केस में राजोआना को मिली है सजा-ए-मौत Balwant…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी अपने डांस और अदाओं से लोगों का दिल जीतने…
पहली बार शहर को मिली महिला मेयर Ludhiana Mayor (आज समाज) लुधियाना: आज लुधियाना नगर…
पंजाब से मेवात ले जाए जा रहे थे गोवंश Rohtak News (आज समाज) रोहतक: पंजाब…
Haryana Bijli Bill Mafi Yojana: हरियाणा सरकार गरीब और निम्न-आय वाले परिवारों को राहत देने…
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आग लगने का कारण Panipat News (आज समाज) पानीपत: शहर…