Aaj Samaj (आज समाज),INSO Started Help Desk For Students,पानीपत : छात्रों को दाखिलों के लिए किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं होने देंगे। उनकी हर समस्या का समाधान इनसो हेल्प डेस्क के माध्यम से किया जाएगा। यह बात इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार  ने राजकीय कालेज बापौली  के गेट पर लगाए हेल्प डेस्क के नए दाखिले के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं की मदद करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि यह हेल्प डेस्क जजपा प्रधान महासचिव भाई दिग्विजय सिंह चौटाला के दिशानिर्देशानुसार हर वर्ष लगाया जाता है। और इस वर्ष भी दाखिला लेने वाले नऐ छात्र-छात्राओं की मदद के लिए लगाया गया है। इनसो की टीमें पानीपत के सभी कॉलेजों मे जाकर छात्रों की सहायता कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी कालेज में छात्र को फार्म भरने में किसी प्रकार की परेशानी होती है तो वह 9050333990, 7027205009, 9050866234 इन नंबरों पर सम्पर्क करे पूरी मदद की जाएगी। इस अवसर छात्र नेता गौरव गीरी, नितिन गुर्जर, सोमबीर, राकेश शर्मा, अनुज आदि इनसो कार्यकर्ता मौजूद रहे।