INSO Started Active Membership Campaign : इनसो ने शुरू किया सक्रिय सदस्यता अभियान

0
254
Panipat News/INSO Started Active Membership Campaign 
Panipat News/INSO Started Active Membership Campaign 
Aaj Samaj (आज समाज),INSO Started Active Membership Campaign, पानीपत : इनसो के सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत जिला प्रभारी उत्तम घणघस व जसवंत कोयल पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पानीपत में पहुंचे। इस मौके पर प्रभारियों ने इनसो कार्यकताओं को संबोधित करते हुए सक्रिय सदस्यता बढ़ाने की बात कही और कहा कि जन नायक जनता पार्टी व इनसो की नीतियों से युवाओं को अवगत करवाया जाए व प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा प्रदेश के लिए किए गए कार्यों को लोगों तक पहुंचाया जाए।

इनसो ने हमेशा छात्रों के हकों की आवाज उठाई

जिला प्रभारी ने इस दौरान कहा कि इनसो ने हमेशा छात्रों के हकों की आवाज उठाई है। घणघस ने कहा कि इनसो जल्द सामान्य सदस्यता अभियान चलाएगी व कॉलेजो में जाकर छात्रों से सम्पर्क कर जल्द प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने के लिए बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी। इस अवसर पर इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल, राजेंद्र जैलदार, गोपाल जांगड़ा, रोहित मलिक, गौरव गिरी, युवराज देशवाल आदि छात्र मौजूद रहे।