INSO : समालखा कॉलेज में छात्रों को इनसो से जोड़ा, इनसो संगठन छात्रों की समस्या का समाधान करेगा

0
253
Panipat News/INSO organization will solve the problem of students
Panipat News/INSO organization will solve the problem of students
Aaj Samaj (आज समाज),INSO, पानीपत : इनसो छात्र संगठन लगातार कालेजों में जाकर छात्रों की समस्या जानकर उनका हल करवाने में लगी हुई है। गुरुवार को इसी कड़ी में इनसो के राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र जैलदार ने समालखा के पाईट कालेज में पहुंच कर छात्रों को इनसो से जोड़ा और समस्या सुनी। छात्रों ने कई समस्याएं कई बताई तो छात्र नेता ने इनको जल्दी ही हल करवाने का आश्वासन दिया और बताया कि इनसो लम्बे अर्से से हमेशा छात्रों की लड़ाई लड़ उनके बीच रहते हैं और कोशिश रहती है कि छात्रों को कोई भी समस्या किसी कालेज में नहीं आने दी जाए और छात्र हितों के लिए इनसो का संघर्ष ऐसे ही जारी रहेगा। इस अवसर पर संदीप गुज्जर, रवि चुलकाना, शुभम, ऋषभ राजपूत, हिमांशु, रोहित, सौरव, अनुज, विनय, विजय, आशु आदि मौजूद रहे।