इनसो ने बनाया जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला का 33वां जन्मदिवस

0
224
Panipat News/INSO made JJP Chief General Secretary Digvijay Chautala's 33rd birthday
Panipat News/INSO made JJP Chief General Secretary Digvijay Chautala's 33rd birthday
  • इनसो ने छात्रों को पुस्तकें बाटकर बनाया दिग्विजय चौटाला का जन्मदिवस
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो के जिला प्रधान बलराज देशलाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार ने जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव भाई दिग्विजय सिह चौटाला का 33वां जन्मदिवस छात्रों को पुस्तकें बांटकर और गऊशाला में गायों को चारा खिलाकर मनाया। इनसो छात्र नेताओं ने बताया की जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने हमेशा युवाओं व छात्रों की आवाज को हमेशा बुलंद करने का काम किया है छात्र संघ चुनाव बहाल करने में दिग्विजय चौटाला का अहम योगदान रहा है, कॉलेजों की छोटी से छोटी समस्या को दिग्विजय चौटाला ने कॉलेजों में स्वयं पहुंचकर हल कराने का काम किया है। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि भगवान से उनकी लम्बी उम्र की प्रार्थना करते है। इस अवसर पर इनसो राष्ट्रीय महासचिव गोपाल जांगड़ा, हैपी शर्मा, कार्तिक जांगड़ा, रोहन काजल, सूमित ढांडा ,आदि छात्र मौजूद रहे।