- इनसो ने रोडवेज टीएम पंकज पुनिया को दिया ज्ञापन
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के छात्र नेता बलराज देशवाल के नेतृत्व में छात्रों ने राजकीय महिला कॉलेज मतलौडा में बड़ी बसें लगवाने की मांग को लेकर रोड़वेज ट्रैफिक मैनेजर पंकज पुनिया के नाम ज्ञापन सौंपा। इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल ने बताया कि राजकीय महिला कॉलेज मतलौडा में करीब 50- 60 गांवो से छात्राएं पढने के लिए आती है। जिनके लिए आने जाने के लिए करीब 10 बसें विभिन्न रूटों पर लगाई गई है, जो सुबह 8 बजे गांवो से कॉलेज के लिए जाती है और फिर दोपहर को छुट्टी के समय 2 बजे कॉलेज से विभिन्न गांवों में जाती है, लेकिन छात्राओं की संख्या ज्यादा होने के कारण छोटी मिनी बस में भीड़ हो जाती है तो छात्राओं को काफी परेशानी होती है।
इन गांवों में छात्राओं को बड़ी समस्या
इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल ने बताया कि कॉलेज जाने के लिए कुराना, अहर चौक, अटावला, अदियाना, सींक छिछडाना, डुमियाना, उरलाना खुर्द, उरलाना कलां, दरियापुर, छोटा नारा, बड़ा नारा समेत काफी गांवो की छात्राओं को बसों में जगह नहीं मिल पाती, क्योंकि छात्राओं की संख्या जयादा है, लेकिन बसें मिनी लगाई गई है। जिससे बसें पीछे पहले गांवों में फुल हो जाती है, जब अगले अन्य गांवों में बसें जाती है तो छात्राओं को जगह नहीं मिलती। अन्य साधनों से जाने में लेट भी हो जाती हैं और पढ़ाई भी प्रभावित होती है। इसलिए जरूरत वाले हर रूट पर बड़े बसें लगाने की मांग की। इस अवसर पर रोनक सिंह, साहिल कादियान, युवराज, राजेश मलिक, दाना खर्ब, टोनी शर्मा, आदित्य वर्मा आदि छात्र मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : शहीदी दिवस के अवसर पर 23 मार्च को कांटी में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन
यह भी पढ़ें : यूपीआई को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही है स्वीकृति : सांसद कार्तिक शर्मा