इनसो ने छात्रों को दिए दुष्यंत चौटाला के कैलेंडर

0
217
Panipat News/INSO gave Dushyant Chautala's calendar to the students
Panipat News/INSO gave Dushyant Chautala's calendar to the students
  • दुष्यंत चौटाला होंगे प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री- देशवाल
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के छात्र नेता बलराज देशवाल ने शनिवार को विभिन्न अलग अलग शिक्षण संस्थानों में जाकर छात्र छात्राओं को जननायक जनता पार्टी के 2023- 2024 के वार्षिक कैलेंडर बांटे और पानीपत के सभी कॉलेजों में जाकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कैलेंडर इनसो प्रत्येक छात्र छात्राओं तक पहुंचाएगी। इनसो छात्र नेता देशवाल ने बताया कि जजपा प्रधान महासचिव भाई दिग्विजय सिंह चौटाला ने इनसो के छात्र नेताओं को यह कैलेंडर देकर प्रत्येक शिक्षण संस्थान में पहुंचाने का आदेश दिया गया है।

दुष्यंत चौटाला का हमेशा छात्रों के साथ एक लगाव रहा है

इनसो छात्र नेता ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का हमेशा छात्रों के साथ एक लगाव रहा है और हमेशा छात्रों की समस्या को हल करवाने का काम किया है। छात्रों के हजारों बड़ी समस्याओं का दुष्यंत चौटाला ने सांसद रहते अब डिप्टी सीएम तक हल करवाने का काम किया है। इसलिए इनसो ने दुष्यंत चौटाला के ये कैलेडर प्रत्येक कॉलेज में छात्रों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर पंकज घणघस, सावन जागलान, युवराज देशवाल, मोहित, राजा नैन, अनिल दहिया, सुमित शर्मा समेत काफी छात्र मौजूद थे।