इनसो ने रोडवेज महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा को दिया ज्ञापन – इनसो ने छात्रों की बस पास अवधि बढाने की मांग रखी
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के जिला प्रधान बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार के नेतृत्व में छात्रों ने बस पास की समस्या को लेकर इनसो ने रोड़वेज महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा को ज्ञापन सौंप छात्रों की बस पास अवधि बढाने की मांग की। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि विद्यार्थियों का बस पास एक साल की अवधि के लिए बानाया जाता है। कोरोना काल के चलते मगर गत सत्र 2021- 2022 की कक्षाएं अक्टूबर नवम्बर माह में दाखिला प्रक्रिया चलने के कारण दिसम्बर माह में शुरु हुई, जिसके कारण अब लेट होने के कारण छात्रों की परीक्षाएं जुलाई में शुरु होकर अगस्त माह के लास्ट तक चलेंगी।
छात्रों से एक साल की फीस जमा कराई
इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि बस पास की छात्रों से पूर्ण 1 साल की 6 महीने, 6 महीने दो बार करके फीस जमा कराई गई है। छात्रों का बस पास जून 2021 से लेकर जून 2022 से बनाया गया। जब छात्र कॉलेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों में अक्टूबर माह से पहले दाखिले हुए बीना आए ही नहीं तो उनका बस पास जून से क्यों बनाया गया। छात्रों ने अक्टूबर माह में दाखिला होने के पश्चात नवंम्बर दिसम्बर माह में शिक्षण संस्थानो में आना शुरू किया तो उनका बस पास भी आगामी महीने नवंम्बर दिसम्बर तक बनना चाहिए था, जोकि 3 महीने कम बनाया गया यानि एक साल की बजाय 9 महीने बनाया गया, जबकि फीस पूरे 1 वर्ष की ली गई। इसलिए अब छात्रों के बस पास की अवधि 5 दिन पहले 30 जून को समाप्त हो गई है, जबकि छात्रों का अभी कक्षाऔ और परीक्षाओं का समय बचा है।
दो महीने बढाई जाए बस पास अवधि
इनसो छात्र नेताओं ने बाताया कि छात्रों से बस पास की फीस पूरी ली गई है, जबकि 30 जून को ये बस पास अवधि छात्रों की समाप्त कर दी गई है, जो सरासर गलत है छात्र अभी कॉलेज व शिक्षण संस्थानों में अपनी परीक्षाएं लगाने पहुंच रहे है, क्योंकि अभी परीक्षाएं शुरु होने में थोड़ा समय है, तो छात्रों की समस्या को देखते हुए बस पास की अवधि अभी 2 महिने यानी अगस्त लास्ट तक बढाई जाएं।
छात्रों की जेब पर पड़ा असर
इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि ग्रामीग क्षेत्रों से आने वाले छात्रों का बस पास वैध ना होने के कारण छात्र अतिरिक्त पैसे देकर सफर करना पड़ता है, जिससे छात्रों की जेब पर विभाग ढाका डालने में लगा है, जिसे इनसो सहन नहीं करेगी। इस अवसर पर अमन उरलाना, राजेश सिंह, प्रदीप शर्मा, भोला खर्ब, शक्ति नैन, दीपक भाक्कर आदि छात्र मौजूद रहे। इनसो छात्रों को रोडवेज महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने विश्वास दिलाया कि किसी भी छात्र को बस पास की समस्या नहीं आने दी जाएगी। जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।