• इनसो ने कैंटीन शुरू करवाने की मांग को लेकर कॉलेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) ने देशबंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज सेक्टर – 18 में छात्र छात्राओं की समस्या को देखते हुए कॉलेज की बंद पड़ी कैंटीन दोबारा से शुरू करने की मांग की है। काफी संख्या में कॉलेज के छात्रों ने आज इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल के नेतृत्व में इस समस्या को लेकर कॉलेज प्राचार्य संजू अबरोल को ज्ञापन सौंप दोबारा से कैंटीन शुरु करने की मांग की है।

प्राचार्य ने दिया आश्वासन

कॉलेज प्राचार्य संजू अबरोल ने छात्र नेताओं को आश्वासन दिलाया कि आपकी कैंटीन की मांग जायज है, जल्दी छात्र छात्राओं की समस्या को देखते हुए  कैंटीन शुरू की जाएगी। इस अवसर पर अंशुल गर्ग, आंचल गाहल्याण, रोहन,  काजल, पूर्व भावा, सुमित ढांडा, बलिंद्र राठी,  प्रवीन सैनी, राजा खोतपूरा, टींकू दहिया, साहिल पंवार, सुनील आदि छात्र मौजूद रहे।