इनसो ने की नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाने की मांग

0
217
Panipat News/INSO demands installation of statue of Netaji Subhash Chandra Bose
Panipat News/INSO demands installation of statue of Netaji Subhash Chandra Bose
  • तहसीलदार प्यारेलाल के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के जिला प्रधान बलराज देशवाल और इनसो के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार ने तहसीलदार प्यारे लाल के माध्यम से मुख्यमंत्री के ज्ञापन सौंप पानीपत में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाने की मांग की। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि हम नेता जी की 126 वीं जयंती मना रहे है और आजादी के आंदोलन में नेता जी सुभाष चंद्र बोस के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होने जापान की सहायता से विदेशों में अंग्रेजो के खिलाफ जंग का एलान कर दिया था।

पानीपत में नहीं प्रतिमा

इनसो छात्र नेता ने बताया कि पानीपत में कहीं पर भी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा नहीं है. इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि पानीपत पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊंस या पानीपत बस स्टैण्ड पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाई जाए और प्रतिमा लगाकर पानीपत बस स्टैण्ड और पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस का नाम भी नेता जी नेता जी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखा जाए। इस अवसर पर योगेश शर्मा, दिपक कुमार, अजय राणा, दिनेश चौधरी, पंकज सैनी, आकाश आदि छात्र मौजूद रहे।