इनसो ने थर्मल स्थित ताऊ देवीलाल प्रतिमा की साफ सफाई की

0
222
Panipat News/INSO cleaned the Tau Devi Lal statue located in Thermal
Panipat News/INSO cleaned the Tau Devi Lal statue located in Thermal
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जननायक जनता पार्टी की विद्यार्थी इकाई इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के छात्र नेता बलराज देशवाल और राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार ने इनसो कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्व. चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि से एक दिन पहले थर्मल स्थित ताऊ देवीलाल की प्रतिमा को साफ कर नहला कर जननायक को नमन किया। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि पार्टी ने जननायक देवीलाल की श्रद्धाभाव से पुण्यतिथि मनाने के लिए 5 अप्रैल को सभी जिलों में स्थापित ताऊ देवीलाल की प्रतिमाओं की साफ-सफाई करने के लिए इनसो की टीम को जिम्मेदारी दी थी। पार्टी के आदेशानुसार बुधवार को इनसो ने प्रतिमा की सफाई की तथा कल 6 अप्रैल को पार्टी के सभी कार्यकर्ता सुबह ताऊ देवीलाल पार्क पानीपत और समालखा ताऊ की प्रतिमा, इसराना ताऊ की प्रतिमा समेत सभी जिले की अन्य सभी प्रतिमाओं पर जाकर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेगी व प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा।