आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के छात्र नेता बलराज देशवाल और छात्र नेता राजेंद्र जैलदार के नेतृत्व में छात्रों ने इनसो के संस्थापक व जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय चौटाला का 63वां जन्मदिवस मिठाई बांटकर मनाया। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि डा. अजय सिंह चौटाला ने हमेशा युवा वर्ग के हितों के लिए लड़ाई लड़ी है। उन्होंने हमेशा युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए है। उसी तर्ज पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण दिलवाकर युवा हितैषी होने का पुख्ता प्रमाण दिया है।

संघर्ष का पर्याय हैं डॉ. अजय सिंह चौटाला

डॉ. अजय सिंह चौटाला संघर्ष का पर्याय हैं। जिस तरह से चौ.देवीलाल ने हमेशा किसान, कमेरा वर्ग व गरीबों के हितों के लिए लड़ाई लड़ी। उसी तरह से डॉ. अजय और उनके पुत्र डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला उन्हीं के आदर्शों पर चल रहे हैं। नशा रोकने के लिए मुहिम भी शुरू की गई। युवाओं को न सिर्फ जागरूक किया जाएगा, बल्कि उनका सहयोग भी लिया जाएगा। इस अवसर पर पंकज सिंह, युवराज, रोहित मलिक, अकिंत दहिया, अमित शर्मा, हैप्पी सैनी आदि छात्र मौजूद रहे।