Panipat News इन्नर व्हील पानीपत मिडटाउन द्वारा सात निर्धन परिवारों की सहायता

0
117
Inner Wheel Panipat Midtown helps seven poor families
पानीपत। खूबसूरत बन जाए हर नज़ारा, चमके समाज बन कर सितारा, समाज सुधार का एक ही मकसद हर डूबते को मिले किनारा !! इसी सोच के साथ इन्नर व्हील पानीपत मिडटाउन क्लब द्वारा अपने इस वर्ष के संकल्प में जो सामाजिक उत्थान का बीड़ा उठाया था उसी कड़ी में आज चार शानदार सेवाएं समाज को अर्पित की गई। सर्वप्रथम दो दिव्यांग बच्चों की वार्षिक फीस को दिशा दिव्यांग विद्यालय में जमा करवाया गया तांकि वो बेझिझक अपनी पढाई जारी रख सकें। इस सेवा में क्लब की सचिव स्वाति गोयल, मुक्ता नागपाल, सरिता सिंगला व् क्लब प्रधान अनु कालड़ा ने अपने साथियों के साथ सहयोग दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शीना शर्मा एवं परिवार द्वारा क्लब का इस योगदान हेतु थे दिल से शुक्रिया अदा किया गया। वहीं दो जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन उपलब्ध करवाई गई, जिसे क्लब प्रधान अनु कालड़ा व क्लब सदस्या सुमेधा गुलाटी द्वारा उपलब्ध करवाया गया। वहीं 2 निर्धन परिवारों के जीवन स्तर को समाज के अनुरूप ढालते हुए बैठने के लिए क्लब प्रधान द्वारा कुर्सियां प्रदान की गई। इसी के साथ के एक परिवार मुखिया को अपने सयुंक्त परिवार के पालन पोषण के लिए ई रिक्शा की जरूरत थी, उसे क्लब प्रधान ने सहयोगियों व् क्लब की मदद से उस परिवार को ई रिक्शा उपलब्ध करवाई। क्लब की प्रधान अनु कालड़ा ने कहा कि हालांकि कि क्लब की कुछ आर्थिक सीमाएं हैं तो अगर समाज से लोग आगे आकर क्लब का सहयोग करेंगे तो क्लब इन सेवाओं के विस्तार में कोइ कसर नहीं छोड़ेगा ! क्लब की सह संपादिका दीप्ति जैन ने यह जानकारी देते हुए उम्मीद जाहिर कि ऐसे ही मिल जुल कर आगे भी क्लब के माध्यम से ऐसी सेवाएं देते रहेंगे।