Panipat news इन्नर व्हील मिडटाउन की राम कृष्ण कथा संगम प्रदर्शनी का पूर्व मेयर अवनीत कौर द्वारा विधिवत समापन 

0
184
पानीपत। पानीपत मिडटाउन इनरव्हील क्लब द्वारा चुलबुल चिड़िया के सहयोग से जो चार दिवसीय राम कृष्ण कथा संगम प्रदर्शनी बड़े ही भव्य ढंग से चल रही थी, उसका बड़े ही आकर्षक समारोह द्वारा समापन हुआ, जिसकी मुख्य अतिथि पूर्व मेयर अवनीत कौर रही। उन्होंने क्लब की कार्यकारिणी सदस्यों, क्लब के स्वयंसेवकों, बाल भवन के स्वयंसेवकों और पाईट कॉलेज के स्वयंसेवकों को सम्मानित किया। अवनीत कौर ने कहा कि इस तरह का आयोजन पानीपत में पहली बार हुआ है, जिसमें पूरी रामलीला और कृष्ण लीला की 70 झांकियां प्रस्तुत की गईं। चुलबुल चिड़िया की रुपाली गुप्ता ने बताया कि यह सभी झांकियां विशेष रूप से इलाहाबाद से मंगाई गई थीं। क्लब की प्रधान डॉ अनु कालड़ा, सचिव स्वाति गोयल व सम्पादिका रितिका गर्ग क्लब ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की सहायतार्थ जो यह नेक कार्य की पहल क्लब द्वारा की गई है उसे निकट भविष्य में जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में डीएवी थर्मल, डीएवी हुडा, एसडीवीएम सिटी, केआर मंगला, द सेंचेनियल स्कूल, स्मॉल वंडर्स, किंडर बेल्स, लिटिल मिलेनियम जैसे कई स्कूलों ने भाग लिया।
इस प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए क्लब द्वारा उपायुक्त वीरेंद्र सिंह दहिया व बालभवन की अधिकारी रितु राठी का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर क्लब की तरफ से कंचन सागर, अनु कालरा , सीमा बबर , स्वाति गोयल, रितिका गर्ग, दीप्ति जैन, मंजरी चड्ढा, ज्योति रहेजा, सुधा गोयल, साधिका मिगलानी, दिव्या भाटिया, मोनिका बठला, सुमेधा गुलाटी, रेनु देसवाल, रेनु बंसल, मोनिका एवं रजनी बेनिवाल उपस्थित रहे वहीं पाइट कॉलेज के एन एस एस इंचार्ज गौतम पाहुजा टीम के साथ उपस्थित रहे, जबकि डॉ श्रुति व ओंकार कालड़ा ने स्वयं सेवकों की शानदार भूमिका निभाई। क्लब की चार्टर प्रधान कंचन सागर ने इस सफल आयोजन के लिए क्लब के सदस्यों को बधाई दी वहीं क्लब की सह सम्पादिका दीप्ति जैन ने बताया कि समापन समारोह के दौरान दो नए सदस्यों अनु कुंडू व कविता अग्रवाल ने भी क्लब की पारम्परिक रूप से सदस्यता ग्रहण की।