पानीपत। इनर व्हील क्लब पानीपत मिडटाउन द्वारा प्रयागराज माटी कला से निर्मित कलाकृतियों से परिपूर्ण “राम कृष्ण कथा संगम” प्रदर्शनी का मंगलवार को बाल भवन में विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ। यह प्रदर्शनी 20 अगस्त से 23 अगस्त तक जा रहेगी जिसे चुलबुल चिड़िया के सहयोग व प्रेरणा से लगाया गया है। स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने इस प्रदाशनी का शुभारंभ किया और इस भव्य पहल की भूरि भूरि प्रशंसा की और इंनर्व्हील क्लब व चुलबुल चिड़िया के पदाधिकारियों को उनकी सामाजिक गतिविधियों हेतु शुभ आशीर्वाद दिया।
प्रदर्शनी के आयोजकों इनरव्हील मिडटाउन पानीपत के प्रधान डॉ अनु कालरा, उप प्रधान सीमा बब्बर, सचिव स्वाति गोयल, संपादिका रितिका गर्ग ने सयुंक्त रूप से कहा, “हमें इस प्रदर्शनी के माध्यम से हम अपनी आने वाली पीढ़ी को अपनी विरासत, धर्म व संस्कृति से रूबरू करवाने का सुनहराअवसर मिला है। हमें उम्मीद है कि यह प्रदर्शनी जनमानस को भी प्रेरित करेगी वहीं चुलबुल चिड़िया की फाउंडर रुपाली गुप्ता ने ईश्वर को उन्हें इस प्रदर्शनी के लिए प्रेरित करने के लिए शुक्र अदा किया।
आज पहले ही दिन इस प्रदर्शनी में जहां किंडर बेल्स, मदर्स प्राइड, द्रोणाचार्य, पाइट, एसडीवीएम से सैंकड़ों विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया वही दिशा दिव्यांग स्कूल के बच्चों ने अनूठे रूप से आनन्द लिया ! विभिन्न विद्यालयों से छात्रों के साथ आये अध्यापकों व छात्रों ने इस अभूतपूर्व प्रदर्शनी को सच में ही अलौकिक व दिव्य बताया। जिला बाल कल्याण अधिकारी ऋतु राठी ने क्लब का इस शानदार प्रदर्शनी के लिए स्वागत किया वहीं डॉ अनु ने बाल भवन परिसर को इस प्रदर्शनी के लिए देने के लिए धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर समाज के गण्य मान्य व्यक्ति सुदर्शन चुघ, चन्द्र मोहन गुलाटी, सतीश गोयल, विनोद धमीजा, अतुल मित्तल, ईश्वर गोयल, संजय गोयल, हरीश बंसल, अनिल मदान, सतीश अनेजा, आशीष गर्ग, विशेष गोयल, अरुण बब्बर व गोबिंद कालड़ा उपस्थित रहे।
वहीं क्लब की ओर से इस अवसर पर अनु कालरा, सीमा बब्बर, स्वाति गोयल, रितिका गर्ग, दीप्ति जैन, अम्बिका, मंजरी चड्ढा, ज्योति रहेजा, सुधा गोयल, साधिका मिगलानी, दिव्या भाटिया, मोनिका बठला, सुमेधा गुलाटी, रेनु देसवाल, समिता बंसल उपस्थित रहे व चिराग, हर्षवर्धन, विश्वास, डॉ श्रुति, हंसिका ने आज के दिन निःस्वार्थ भाव से सेवा दी। क्लब की सह सम्पादिका दीप्ति जैन ने बताया कि क्लब की ओर से यह प्रदर्शनी आम लोगों के लिए भी 23 अगस्त को शाम 4 बजे से 7 बजे तक खुलेगी, जबकि बाकि दिनों केवल स्कूली बच्चों के लिए प्रात: 9 से 12.30 तक खुली रहेगी।