(Panipat News) पानीपत। इनर व्हील क्लब पानीपत हमेशा से समाज सेवा में अग्रसर रहे और इस बार भी उन्होंने अपनी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन विजित के उपलक्ष में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सुजाता आहूजा की अध्यक्षता में पर बहुत अच्छे-अच्छे प्रोजेक्ट किए जिसके अंतर्गत उन्होंने आशियाना ओल्ड एज होम जहां की घर से बेघर हुए बुजुर्गों को आशियाना दिया जाता है वहां पर उनके मदद के लिए सीढ़ियों में रेलिंग लगवाई है जिसकी उन्हें बहुत आवश्यकता थी तथा एक व्हीलचेयर, वॉकर तथा उनकी जरूरत दवाइयां और सामान दिया इस अवसर पर  वहां जिला अध्यक्ष सुजाता, साथ में जिला ई एस  ओ ,सीमा चोपड़ा  पी डी सी नीरू गुगलानी क्लब प्रधान भूमिका, सचिव सुरेखा कुमार और वह क्लब के अन्य सदस्य सम्मिलित हुए।
जिला अध्यक्ष ने  आशियाना में आकर इनर व्हील क्लब पानीपत के कामों की  काफी  प्रशंसा। इस अवसर पर आशियाना हम की केयरटेकर चमन गुलाटी व कमल गुलाटी, सुभाष ढींगरा का भी सब ने बहुत-बहुत आभार किया जो इतने प्यार से उनके बुजुर्ग जनों की देखरेख करते हैं जिन्हें उनके घर वालों ने भी घर कर दिया।