Inmates Made Aware Against Drugs : नशे के खिलाफ कैदियों को किया जागरूक

0
282
Panipat News-Inmates Made Aware Against Drugs
Panipat News-Inmates Made Aware Against Drugs

Aaj Samaj (आज समाज),Inmates Made Aware Against Drugs, पानीपत: जिला जेल व पुलिस लाइन में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सोमवार को लोग पहले कलंक और भेदभाव को रोके, रोकथाम को मजबूत करें विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार को संबोधित करते हुए स्थानीय भीमसैन सच्चर अस्पताल में कार्यरत डिप्टी सीएमओ डॉ. ललित वर्मा ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य ड्रग का उपयोग करने वाले लोगों के साथ सम्मान और सहानुभूति के साथ व्यवहार करने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

 

  •  स्वास्थ्य विभाग ने किया पुलिस लाइन व जिला जेल में सेमिनार आयोजित

 

 

इस बुरी लत को छुड़वाने को लेकर विभाग लगातार कर रहा है प्रयास  

उन्होंने बताया कि जो लोग नशा के आदि हो चुके हैं वे उसे छोडऩे के लिए हार मान चुके हैं उन्हें यह जान लेना चाहिये की नशा छोडऩे के लिए केवल इच्छा शक्ति की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि नशे का प्रयोग करने वाले व्यक्ति का मन काम करने में नहीं लगता और ना ही उसे भूख लगती है। बात-बात पर उसे गुस्सा आता है, नींद कम आती है। इस बुरी लत को छुड़वाने को लेकर विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। माता-पिता भी इस लत को छुड़ाने में सहायक साबित हो सकते हैं। इसके लिए हमें स्वयं आदर्श बनना होगा।

 

नशे के दुष्परिणामों से बच्चों को अवगत कराना होगा

नशे के दुष्परिणामों से बच्चों को अवगत कराना होगा। बच्चों की रुचि व समस्याओं को समझ कर सही ढंग से उनका समाधान करने की कोशिश करनी होगी। उन्होंने बताया कि जिले में भीम सिंह सच्चर अस्पताल, असंध रोड स्थित ब्रेन केयर सेंटर व अरोड़ा फिजीर्टी नर्सिंग होम मॉडल टाउन मैं नशा मुक्ति केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में नशे की रोकथाम पर कार्य किया जाता है। इस मौके पर पुलिस निरीक्षक मंजीत, डीएसपी दीपक हुडडा, फार्मासिस्ट सुखविंद्र, जेल अधीक्षक गीता रानी के अलावा सलाहकार हरविंद्र, विनोद, पूनम सहित अनेक पुलिस कर्मी व कैदी मौजूद रहे।

 

 

 

यह भी पढ़ें : Drug Free India : युवाओं को नशे से दूर कर समाज की मुख्यधारा से जोडऩा पुलिस का कर्तव्य

यह भी पढ़ें : Meri Fasal Mera Byora : फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Connect With Us: Twitter Facebook