आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। इनेलो ने आर्थिक आधार पर बुजुर्गों की पैंशन काटने के विरोध में लघु सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पश्चात इनेलो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय में सीटीएम राजेश सोनी को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पानीपत प्रभारी सुरजीत संधु व कृष्ण कुटेल ने कहा कि सरकार द्वारा बुजुर्गो की पैंशन आर्थिक आधार पर काटना गलत है। जबकि ताऊ देवीलाल ने तो प्रदेश के सभी बुजुर्गो के मान सम्मान के लिये बिना किसी भेदभाव के पैंशन देने की शुरूवात की थी।
इनेलो बुजुर्गों की पैंशन को लेकर लड़ाई लड़ेगी
लेकिन मौजूदा सरकार बुढ़ापा पेंशन को आर्थिक आधार पर काट रही है जोकि बुजुर्गों के साथ बेइंसाफी है। उन्होंने कहा कि इनेलो बुजुर्गों की पैंशन को लेकर लड़ाई लड़ेगी। इस मौके पर जिला प्रधान हेमराज जागलान, पानीपत ग्रामीण हलका प्रधान कुलदीप राठी, जिला व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रणबीर देशवाल, प्रेम सिंह भालसी, निशान मलिक, डा. राजपाल, जिला युवा अध्यक्ष नवीन नैन भालसी, राजु नांदल डाहर, जयभगवान फ ौजी, प्रवीण मलिक, मनोज जौरासी,रामकुमार नंबरदार, रविंद्र बिंझौल, बलबीर जागलान, कृष्ण भौक्कर, कपिल काबड़ी व महेंद्र कलशन मौजूद रहे।