Panipat News इनेलो व बसपा कार्यकतार्ओं की बैठक इनेलो जिला अध्यक्ष कृष्ण मलिक ने की आयोजित

0
79

खरखौदा। थाना कलां मार्ग स्थित जागृति स्थल में इनेलो व बसपा कार्यकतार्ओं की बैठक इनेलो जिला अध्यक्ष कृष्ण मलिक द्वारा आयोजित की गई। उन्होंने कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा कि 6 अगस्त को गोहाना अनाज मंडी में 11 बजे एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसका नेतृत्व इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला व बसपा नेता आकाश आनंद जनसभा को संबोधित किया जाएगा। उन्होंने कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी व 25 सितंबर को ताऊ देवीलाल जयंती के लिए न्योता भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा तानाशाही का रवैया अपनाया जा रहा है । प्रदेश में भ्रष्टाचार ,महंगाई ,बेरोजगारी ,अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है, जो मौजूदा सरकार लगाम लगाने में नाकाम साबित हुई है। प्रदेश में जो भी नेता किन्ही मुद्दों पर आवाज उठाने की कोशिश करता है तो उसे ई डी का डर दिखाकर चुप कर दिया जाता है। बसपा व इनेलो का कार्यकर्ता इन बातों से बिल्कुल नहीं घबराता है ।कांग्रेस ई डी का नाम सुनते ही चुप हो जाती है। किसान, सरकारी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। जायज मांगों को भी मौजूदा सरकार द्वारा नहीं माना जा रहा है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश की जनता को 6000 रुपए पेंशन, एमएसपी की गारंटी , पुरानी पेंशन लागू करने का जनता को भरोसा दे रहे है। जबकि पुरानी पेंशन काटने का काम भूपेंद्र हुड्डा सरकार द्वारा किया गया था। तीन कृषि कानून जो भाजपा द्वारा लागू किए गए, वह वर्ष 2012 में हुड्डा की अध्यक्षता में तीनों कृषि कानून पर सहमति बनी थी। इस मौके पर विनोद चौहान ,कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कौशिक, हलका अध्यक्ष भयराज दहिया,युवा जिला अध्यक्ष विकास मलिक ,हल्का प्रभारी जय नारायण ,सतबीर सिंह तुर्कपुर ,प्रेम मटिंडू, करतार सिंह रोहणा, जोरावर ,संजीत ,बलवान नंबरदार ,सुखबीर ककरोई,जय सिंह रोहट व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।