डॉक्टर एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में अच्छी आदतें विषय पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम

0
233
Panipat News/Informative program on good habits at Dr. MKK Arya Model School
Panipat News/Informative program on good habits at Dr. MKK Arya Model School
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में सोमवार को कक्षा एल केजी ‘बी’ के विद्यार्थियो ने’अच्छी आदतें ‘विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कक्षा अध्यापिका नेहा भाटिया व नेहा धमीजा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना की मधुर गूंज से किया गया। जिसने वातावरण को पवित्र बना दिया। मंच संचालन का कार्य नेहा भाटिया ने किया। इसके उपरांत अथर्व, गरीमा, वर्णिका, लक्षिता, प्रिजल और साम्या ने अपने भाषण में बताया कि हमारी अच्छी आदतें हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। अच्छी आदतें हमें बचपन के दिनों में सिखाई जाती हैं। माता पिता व गुरु हमेशा अच्छी बातें व अच्छी आदतें ही सिखाते हैं।

अच्छी आदतें हमें कर्मठ और सफल बनाती हैं

अच्छी आदतें किसी भी व्यक्ति को उसके जीवन में उसकी पढ़ाई, करियर और निजी जीवन को निरन्तर अच्छा बनाने में मदद करती है। इसके उपरांत रियांश, यांश, बानी, सीरत, वान्या और रितिका  ने अपनी कविताओं द्वारा बताया कि रात को जल्दी सोना और सुबह जल्दी उठना भी एक अच्छी आदत है। दूसरों के प्रति हमेशा विनम्र और अच्छे विचार मन में रखना अपने बड़ों, शिक्षक, माता -पिता और अपने मित्रों के प्रति आदर भाव रखना अच्छी आदत है। ऐसी आदतें आपके जीवन में गुणवत्ता भी पैदा करती हैं। ऐसी आदतें हमें कर्मठ और सफल बनाती हैं। कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा विषय से संबंधित सामूहिक गान व नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई, जो सभी को मंत्रमुग्ध करने वाली थी।

बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रश्नोत्तरी ज्ञानवर्धक रही

अंत में बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रश्नोत्तरी ज्ञानवर्धक रही। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक रोशन लाल सैनी, प्रधानाचार्य  मधुप परासर, भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह एवं विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया ने विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन को सफल बनाने के लिए अच्छी  आदतें बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। रोजमर्रा के जीवन में प्रगति करने और सफलता प्राप्त करने के लिए हमारे अंदर अच्छी आदतों का होना बहुत जरूरी है अच्छी आदतें एक सद्गुण की तरह होती है, यदि आपके जीवन में आप अच्छे संवेदनशील रहते हैं तो आप अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे और सम्मान भी प्राप्त करेंगे।