आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में मुद्राहीन अर्थव्यवस्था विषय पर कक्षा ‘ग्यारहवीं ब’ के विद्यार्थियों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कक्षा अध्यापिका रजनी धमीजा ने किया। इस कार्यक्रम का आरंभ प्रार्थना गीत व गायत्री मंत्रोच्चारण  द्वारा किया गया। इसके पश्चात कक्षा के विद्यार्थी लखन ने ताजा घटनाओं व गतिविधियों का ज्ञान समाचार वाचन द्वारा करवाया। मंच का संचालन श्रेयांशु, अरमान, नैना व निधि बत्रा ने किया। कक्षा के विद्यार्थियों वृंदा, निधि, गुरसिमरन, मानसी, नैना व शिवम ने अंग्रेजी व हिंदी भाषणों द्वारा अपने – अपने विचारों की अभिव्यक्ति की।

व्यापारिक भुगतान सरल, सुरक्षित और पारदर्शी हो गया है

उन्होंने अपने भाषण में  बताया कि मुद्राहीन अर्थव्यवस्था एक ऐसी स्थिति है, जिसमें अधिकांश वित्तीय लेनदेन डिजिटल माध्यमों जैसे इंटरनेट, बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड का उपयोग करके किए जाते हैं। ऐसी अर्थव्यवस्था में राष्ट्र के भौतिक मुद्रा का प्रचलन न्यूनतम है। मुद्राहीन अर्थव्यवस्था भुगतान का एक ऐसा माध्यम है जो सातों दिन चौबीसों घंटे कार्य करता है। इससे धन के लेन-देन में नकदी का चलन कम हो गया है तथा व्यापारिक भुगतान सरल, सुरक्षित और पारदर्शी हो गया है।

मुद्राहीन अर्थव्यवस्था विषय पर महत्वपूर्ण तथ्यों से परिपूर्ण चलचित्र दिखाया

तत्पश्चात कार्यक्रम में मान्यता और लखन ने इस विषय पर अपनी – अपनी कविताओं का वाचन कर सभी को अचंभित कर दिया। मुद्राहीन अर्थव्यवस्था विषय पर कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा महत्वपूर्ण तथ्यों से परिपूर्ण चलचित्र दिखाया गया। इसके साथ ही अरमान, मानसी, मान्या, निधि कपूर व शिवम द्वारा  इस विषय पर लघु नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया गया जो बहुत ही ज्ञानवर्धक व रोचक थी। ‘ग्यारहवीं ब’ के  कुछ विद्यार्थियों द्वारा विषय से संबंधित आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसके उपरांत भूमिका और कार्तिक ने विषय से संबंधित प्रश्नोत्तरी भी प्रस्तुत की, जिसमें उत्तर देने के लिए सभी वर्गों के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

मुद्राहीन अर्थव्यवस्था नकद अर्थव्यवस्था की तुलना में बेहद कम भ्रष्ट होती है

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के निर्देशक आरएल सैनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कि मुद्राहीन अर्थव्यवस्था को अपने देश में प्रोत्साहित करने के लिए दुनिया का हर देश प्रयासरत है, क्योंकि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में मुद्राहीन लेनदेन का महत्वपूर्ण स्थान होता है। मुद्राहीन अर्थव्यवस्था नकद अर्थव्यवस्था की तुलना में बेहद कम भ्रष्ट होती है और यही कारण है कि देश में काला धन कम पैदा होता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर ने कहा कि मुद्राहीन भारत सुदृढ़ अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ता कदम है। यह एक ऐसा मिशन है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सरकार ने शुरू किया है।
मिशन का उद्देश्य भारतीय अर्थव्यवस्था की नकदी पर निर्भरता को कम करना
इस मिशन का उद्देश्य भारतीय अर्थव्यवस्था की नकदी पर निर्भरता को कम करना है, ताकि देश में बड़ी मात्रा में  काले धन को बैंकिंग प्रणाली द्वारा वापस लाया जा सके। यह आर्थिक विकास की गति को तेज करता है। विद्यालय की भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने विद्यार्थियों के विचारों व क्रियाकलापों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में हमारे देश के कुछ लोग इस तरह के बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है, लेकिन एक शुरुआत होनी चाहिए। यदि हम कर सकते हैं तो हमें शुरू करना चाहिए और इस देश को मुद्राहीन अर्थव्यवस्था की ओर ले जाना चाहिए। अंत में सभी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।

ये भी पढ़ें:  युवक ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का किया प्रयास

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन