जनता के सुख दुख में उनके साथ खड़ा रहूंगा : विजय जैन

0
643
Panipat News/Industrialist Senior Social and Worker BJP leader of rural area Vijay Jain
Panipat News/Industrialist Senior Social and Worker BJP leader of rural area Vijay Jain
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पानीपत ग्रामीण हलके के वार्ड नंबर 13 एकता विहार कॉलोनी और विक्की कॉलोनी में पानीपत के प्रसिद्ध उद्योगपति वरिष्ठ समाजसेवी, ग्रामीण हलके के भाजपा नेता पार्षद विजय जैन ने कॉलोनी वासियों की पीने का पानी की मांग पर ट्यूबवेल लगवाया और मंगलवार को उसका बटन दबा कर के उद्घाटन किया। इसी प्रकार से राजनीति के अलावा समाज सेवा को आगे बढ़ाते हुए सनौली रोड पर कावड़ियों के लिए शिविरों का उद्घाटन किया। शिविर लगा रहे लोगों की डिमांड पर उन्होंने लगभग आधा किलोमीटर टूटे हुए सनौली रोड पर कावड़ियों की सुविधा के लिए 5 फुट का बराबर में फुटपाथ बनाकर बनवाया। जिससे प्रदेश भर के यहां से चल रहे कावड़ियों को कोई असुविधा ना हो।

 

 

Panipat News/Industrialist Senior Social and Worker BJP leader of rural area Vijay Jain
Panipat News/Industrialist Senior Social and Worker BJP leader of rural area Vijay Jain

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक ईमानदार मुख्यमंत्री है

उन्होंने एकता विहार कॉलोनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक ईमानदार मुख्यमंत्री है, जिसके नेतृत्व में हरियाणा प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा है कि वो हलके के लोगों की सेवा निरंतर करते रहेंगे।  जनता के सुख दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे। इस अवसर पर कॉलोनी वासी सैनी सभा के पूर्व प्रधान धर्मवीर सैनी, एकता विहार और विक्की कॉलोनी के प्रधान अशोक कबीरपंथी, वार्ड नंबर 13 ब्राह्मण सभा के प्रधान दिनेश शर्मा, सुभाष शर्मा, रोशन गुर्जर, जयपाल सैनी, अमित कुमार, अरुण सैनी, संजय सैनी, विक्की मलिक, जसबीर रावल, करण सिंह रावत, शीशपाल चौहान, गगनदीप, करण सिंह रावत, कृष्ण रोहिल्ला, रमेश रोहिल्ला, यश गुप्ता समाजसेवी राजेश ठेकेदार उपस्थित रहे।