पानीपत। एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में विज्ञान, वाणिज्य, बीबीए और बीसीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिए नए विद्यार्थियों के लिए इन्डक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने विभिन्न विभागाध्यक्षों एवं प्रोफेसर्स के साथ मिलकर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया और उन्हें मौजूदा सत्र में कॉलेज में होने वाली विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं खेल-कूद की गतिविधियों, लाइब्रेरी, क्रीडा क्षेत्र, कैंटीन, सेमिनार हाल और कॉलेज में अनुशासन रखने सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर नरेश कुमार गोयल, सचिव, श्री एस.डी. एजुकेशन सोसाइटी, पानीपत, कॉलेज प्रधान दिनेश गोयल, महासचिव महेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल उपस्थित रहे।
डॉ अनुपम अरोड़ा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को नए पाठ्यक्रम के अनुसार लागु कर दिया गया है। इस शिक्षा नीति के तहत दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को अपनी मनपसंद के विषय चुनने की आजादी है और इसके लिए गठित समितियों की ओर से मल्टीपल च्वाईस के कई एक्टिविटी एवं स्किल्ड कोर्स तैयार किए गए हैं। दिनेश गोयल प्रधान एसडी पीजी कॉलेज ने कहा कि प्राचीन समय से ही शिक्षक सही दिशा में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित तथा मार्गदर्शित करते आ रहे हैं। वे न केवल सही कैरियर चयन में हमारी सहायता करते हैं बल्कि एक अच्छा इंसान बनने की शिक्षा भी देते हैं। कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष व उप-प्राचार्य डॉ. नवीन गोयल, इतिहास विभाग की विभागाद्याक्षा डॉ. संगीता गुप्ता, अंग्रेजी विभाग की विभागाद्याक्षा प्रो. अनु आहूजा, एसएसएस प्रभारी डॉ. संतोष कुमारी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।