आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शतरंज खिलाडिय़ों की भागीदारी वाले और भारत में पहली बार आयोजित होने जा रहे 44वें शतरंज ओलंपियाड की मशाल शुक्रवार को पानीपत पहुंची। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पानीपत में गोहाना रोड स्थित पानीपत संग्रहालय में हुए कार्यक्रम में मशाल का जोरदार स्वागत किया गया। पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, शहरी विधायक प्रमोद विज व सांसद संजय भाटिया की धर्मपत्नी अंजू भाटिया ने इस मशाल को ग्रैंड मास्टर हिमांशु शर्मा से प्राप्त किया। जिले के पानीपत संग्रहालय में हुए आयोजन में युवाओं का जोश देखने लायक रहा। जहाँ शतरंज ओलंपियाड की मशाल के पानीपत संग्रहालय में पहुंचने पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
हिंदुस्तान के इतिहास में य़ह कार्यक्रम पहली बार हो रहा है
कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया धर्मपत्नी अंजु भाटिया ने कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास में य़ह कार्यक्रम पहली बार हो रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की अच्छी खेल नीतियों के कारण ही आज भारत का विश्वभर में डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के माध्यम से स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में भी शतरंज का इंडोर कोर्ट जल्द ही बनवाया जाएगा।
चेस गेम खेलने से हम दिमागी रूप से भी सशक्त बनते हैं : विधायक महिपाल ढांडा
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पंहुचे पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि यह बड़ी ही शांति वाला खेल हैं। उन्होंने कहा कि अबकी बार शतरंज ओलम्पियाड का आयोजन मास्को में होने वाला था लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मात्र चार महीने में ही सारी तैयारियां पूरी कर अतुलनीय कार्य कर दिखाया, जिसके कारण ही आज इन खेलों की मेजबानी भारत कर रहा है। शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि चेस गेम ऐसा खेल है जिसके खेलने से हम दिमागी रूप से भी सशक्त बनते हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार निरन्तर खेल नीतियों के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को खेलों की तैयारी करने के लिए भी वित्तीय सहायता दे रही है। जिसके फलस्वरुप आज हमारे युवा विश्व भर में देश व प्रदेश का नाम ऊँचा कर रहे हैं।
मौजूद रहे
इस अवसर पर सांसद पुत्र चांद भाटिया, खेल मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से कार्यकारी निदेशक ललिता शर्मा, सहायक निदेशक सुधीर कुमार, अतरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, एसडीएम वीरेन्द्र ढुल, सीटीएम राजेश सोनी, अतिरिक्त सीईओ जिला परिषद रविन्द्र मलिक, चेस एसोसिएशन के महासचिव नरेश शर्मा, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप पालीवाल, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश सैनी,चेस शतरंज के ग्रैंड मास्टर हिमांशु शर्मा व निगम पार्षद संजीव दहिया आदि मौजूद रहे।
100 साल के इतिहास में भारत पहली बार कर रहा मेजबानी
शतरंज ओलंपियाड के लगभग 100 सालों के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि भारत इस आयोजन की मेजबानी करने जा रहा है। भारत में पहली बार 28 जुलाई से 9 अगस्त तक तामिलनाडू के महाबलीपुरम में चेस ओलंपियाड का आयोजन होने जा रहा है। शतरंज ओलंपियाड के लिए 19 जून 2022 को दिल्ली आईजी स्टेडियम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टॉर्च रिले को हरी झंडी देकर रवाना किया था और यह टॉर्च रिले 27 जुलाई को तामिलनाडू में पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन