Aaj Samaj (आज समाज),Indology Public School,पानीपत : इंडोलॉजी पब्लिक स्कूल सींक द्वारा छात्रों को विलुप्त होती हरियाणवी संस्कृति के बारे में अवगत करवाने हेतु हरियाणा कला परिषद, रोहतक मंडल के सौजन्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्रों ने हरियाणवी लोकगीत एवं नृत्य का लुत्फ उठाया तथा हरियाणवी संस्कृति के बारे में जाना। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधालय निदेशक रोहित हुड्डा द्वारा की गई।उन्होंने बच्चों को बताया कि इस कार्यक्रम की प्रस्तुति हरियाणा सरकार के सौजन्य से हरियाणा कला परिषद द्वारा बच्चों को हरियाणवी संस्कृति के बारे में जागरूक करने हेतु किया गया है, ताकि विद्यार्थी अपनी संस्कृति के बारे में जान सकें। हरियाणा कला परिषद रोहतक मंडल द्वारा महेंद्र सिंह, एना, रमा, प्रिया, खुशबू, अंजली, मनीषा द्वारा प्रस्तुति की गई, जिसके लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा हरियाणा कला परिषद का धन्यवाद किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्या ज्योति हुड्डा, वाइस प्रिंसिपल विनोद कुमार, स्कूल कोऑर्डिनेटर सरिता सांगवान, सीनियर कोऑर्डिनेटर सुशील कुमार, पब्लिक रिलेशनशिप मैनेजर शिवानी भारद्वाज एवं स्कूल के सभी स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे।