इंडियन ऑयल की पीआरपीसी में सुरक्षा सप्ताह-2022 की उत्साहपूर्वक शुरूआत

0
207
Panipat News/IndianOil's Safety Week-2022 kicks off on a high note at PRPC
Panipat News/IndianOil's Safety Week-2022 kicks off on a high note at PRPC
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। 13 दिसंबर, 2001 को संसद की सुरक्षा करते हुए शहीद हुए हमारे बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ पीआरपीसी में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए, पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) में 13 से 19 दिसंबर, 2022 तक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। उद्‍घाटन कार्यक्रम का आयोजन एम एल डहरिया, कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी, मुख्य-महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण, उपमहाप्रबंधकगण, कर्मचारी यूनियन एवं ऑफिसर्स एसोसिऐशन के पदाधिकारिगण तथा सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट और उनकी टीम की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।

कार्यक्रम की शुरूआत सभी को सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलवाने के साथ हुई

कार्यक्रम की शुरूआत एमएल डहरिया द्वारा सभी को सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलवाने के साथ हुई। इससे पहले डहरिया को सीआईएसएफ अधिकारियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर, इंडियनऑयल के अध्यक्ष का संदेश जॉयदीप चौधरी, मुख्य-महाप्रबंधक (परियोजना), निदेशक (मानव संसाधन) का संदेश मुकुल अग्रवाल, मुख्य-महाप्रबंधक (पी एंड यू, आईटी) तथा निदेशक (रिफाइनरीज) का संदेश सुधांशु शेखर, मुख्य-महाप्रबंधक (तकनीकी), पीएनसी द्वारा पढ़ा गया। इसके बाद डहरिया और सभी मुख्य महाप्रबंधकगण द्वारा सुरक्षा मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने हेतु पोस्टरों का अनावरण किया गया। इस अवसर पर सीआईएसएफ द्वारा शस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

आंतकी घटनाओं से हमने सीखा है और अपनी सुरक्षा को और भी मजबूत किया

अपने उद्घाटन भाषण में डहरिया ने 13 दिसंबर, 2001 को अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धापूर्वक याद किया। उन्होंने एशिया की सबसे बड़ी और सऊदी अरब की प्रसिद्ध तेल कंपनी मैसर्स अरामको की घटना का हवाला देते हुए कहा कि ऐसी आंतकी घटनाओं से हमने सीखा है और अपनी सुरक्षा को और भी मजबूत किया है। उन्होंने उल्लेख किया कि हम अपने सभी प्रतिष्ठानों की मजबूत सुरक्षा बनाए रखने के लिए लगातार पीआरपीसी की सुरक्षा बढ़ा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सीआईएसएफ कर्मियों एवं अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई सेवाएं वास्तव में सराहनीय हैं, क्योंकि वे बहादुरी और कर्तव्य की भावना के साथ हमारे औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। अंत में संजय शर्मा, मुख्य-प्रबन्धक (सुरक्षा) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रीति साह ने किया।

 

ये भी पढ़ें : नगरपालिका व दमकल कर्मियों ने प्रदर्शन कर अग्निशमन विभाग के विलय का किया विरोध

ये भी पढ़ें :नपा प्रशासन ने राव तुलाराम चौक को करवाया अतिक्रमण मुक्त

ये भी पढ़ें : परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार के लिए पहला कैंप आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook