छात्रों की हर समस्या का होगा समाधान : देशवाल

0
229
Panipat News/Indian National Student Organization
Panipat News/Indian National Student Organization
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) लगातार कॉलेज में जाकर छात्रों समस्या जानकर उनका हल करवाने में लगी हुई है। बुधवार को इसी कड़ी में इनसो के जिला प्रधान बलराज देशवाल ने देशबंधु गुप्ता राज़कीय कॉलेज पानीपत में पहुंचकर छात्रों को इनसो से जोड़ा और छात्रों की समस्या सुनी। छात्रों ने कई समस्याएं इनसो नेताओं के सामने रखी तो इनसो नेताओं ने उनको जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया।

छात्रों के लिए इनसो का संघर्ष ऐसे ही जारी रहेगा

इनसो छात्र नेता ने बताया कि इनसो लम्बे अरसे से हमेशा छात्रों की लड़ाई लड़ उनके बीच में रहते है और कोशिश रहती है कि छात्रों को कोई भी समस्या किसी कॉलेज में नहीं आने दी जाएं और छात्रों के लिए इनसो का संघर्ष ऐसे ही जारी रहेगा। जल्द से जल्द राजकीय कॉलेज पानीपत की सुरक्षा, सफाई व अन्य सभी प्रमुख समस्याओं का हल किया जाएगा। इस अवसर पर रोहन काजल, सुमित ढांडा, बिजेंद्र राठी, राहूल शर्मा, हितेश, पंकज सैनी आदि छात्र मौजूद रहे।