देश की उन्नति व प्रगति के लिए हर किसी की भागीदारी जरूरी : अंकुश बंसल

0
426
Panipat News/Independence Day celebrated with great pomp in Geeta University Naultha
Panipat News/Independence Day celebrated with great pomp in Geeta University Naultha

आज समाज डिजिटल, Panipat News : 

पानीपत। गीता विश्वविद्यालय नौल्था में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। यूनिवर्सिटी के चांसलर एसपी बंसल व गीता बंसल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय एकता व आपसी सौहार्द का संदेश दिया। इस दौरान विश्विद्यालय का प्रांगण भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में प्रो वाइस चांसल डॉ गुलशन चौहान, वाईस चांसलर डॉ विकास सिंह व प्रो वाइस चांसलर निशांत बंसल ने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया। महोने कहा कि हमे देश की उन्नति व विकास में भूमिका निभानी चाहिए।

 

Panipat News/Independence Day celebrated with great pomp in Geeta University Naultha
Panipat News/Independence Day celebrated with great pomp in Geeta University Naultha

अपनी भागीदारी निभाएंगे तभी भारत को विश्व शक्ति बना सकेंगे

कार्यक्रम में गीता विश्विद्यालय के प्रो वाईस चांसलर अंकुश बंसल ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहा है। उन्होंने देश को आने वाले 25 वर्षों में विश्व के अग्रणी देशों के पंक्ति में पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के हर किसी को अपने स्तर पर प्रयास करने होंगे। हम सबको प्रण लेना चाहिए कि देश की उन्नति व प्रगति के लिए अपनी भागीदारी निभाएंगे तभी हम भारत को आने वाले 25 वर्षों में विश्व शक्ति बना सकेंगे। इस मौके पर रजिस्ट्रार दीपक डुडेजा, पंकज बजाज व दीपक जुनेजा उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले में नौवीं बार फहराया तिरंगा 

ये भी पढ़ें : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पानीपत में सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने और रामचंद्र जांगड़ा ने फराया तिरंगा