Increase in Grant Amount For Gaushalas : हरियाणा सरकार ने गौशालाओं की अनुदान राशि में की ढाई गुणा की बढ़ोतरी : सदस्य राकेश मलिक

0
202
Panipat News/Increase in Grant Amount For Gaushalas
आयोग के सदस्य राकेश मलिक

Aaj Samaj (आज समाज), Increase in Grant Amount For Gaushalas, पानीपत : गौ सेवा आयोग के सदस्य राकेश मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गौ सेवा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वर्ष 2023-24 के लिए गौशालाओं को दी जाने वाली अनुदान राशि में ढाई गुणा की बढ़ोतरी की है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जिला की 21 गौशालाओं को मौसमी सूखा चारा (तूडा, भूसा) खरीदने के लिए पहली किश्त के रूप में 01 करोड़ 53 लाख 66 हजार 500 रुपए की अनुदान राशि जारी की है। गौ सेवा आयोग के सदस्य ने गौशालाओं को विशेष त्वरित अनुदान राशि जारी करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार लगातार गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक कदम उठा रहे हैं।

 

 

  • जिला की 21 गौशालाओं को मौसमी सूखा चारा खरीदने की लिए पहली किश्त के रूप में 01 करोड़ 53 लाख 66 हजार 500 रुपये जारी की गई अनुदान राशि
  • गौ सेवा आयोग के सदस्य राकेश मलिक ने जताया मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार

 

40 करोड़ से बढ़ाकर 456 करोड़ रुपए का प्रावधान किया

हरियाणा सरकार ने हरियाणा गौ सेवा आयोग को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट राशि 40 करोड़ से बढ़ाकर 456 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में 20 हजार 453 गोवंश है, जिनके लिए यह अनुदान राशि गौशाला में अनुत्पादक गौवंश के प्रतिशत के आधार पर प्रति गौवंश की दर से दी जाएगी। केवल नंदी वाली गौशाला में 1250 रुपए प्रति गौवंश वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। गौ सेवा आयोग के सदस्य मलिक ने बताया कि शत प्रतिशत अनुत्पादक गौवंश वाली गौशाला को 01 हजार रुपए प्रति गौवंश, 99-76 प्रतिशत वाली गौशाला को 750 रुपए, 75-51 प्रतिशत वाली गौशाला को 500 रुपए और 50-33 प्रतिशत वाली गौशाला को 250 रुपए प्रति गौवंश वित्तीय सहायता दी जाएगी।

emas168

 

 

यह भी पढ़ें NIA Raids In Haryana: गैंगस्टरों से लिंक के आरोप में हरियाणा में इन पर शिकंजा

यह भी पढ़ें Myanmar में ‘मोचा’ ने लीलीं 81 जिंदगियां, बढ़ सकती है मृतक संख्या, 100 से ज्यादा लोग लापता

Connect With Us: Twitter Facebook