Aaj Samaj (आज समाज),nauguration of state office of Govansh Gaushala Seva Sangh Haryana, पानीपत: राजेंद्र गावडिया के कर कमलों द्वारा जीटी रोड स्थित श्री गौशाला सोसाइटी पानीपत में हुआ ।प्रदेश भर से आए गौ सेवक ने गरिमामई उपस्तिथि दर्ज कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौशाला संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश मलिक ने की। गोशाला के प्रधान रामनिवास गुप्ता मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया।। गौवंश गौशाला सेवा संघ हरियाणा के कॉर्डिनेटर कुलबीर खर्ब ने बताया कि प्रदेश के 22जिलों के मेंबर के इलावा प्रदेश की गोसालाओ के संचालक भी इस बैठक में आए। हरियाणा से आए सभी गोसेवको ने अपने अपने विचार रखे और गौशालाओ में हो रही चारे की समस्या पर विचार विमर्श किया।
हरिओम तायल ने सबका धन्यवाद किया
पशु चारे के लिए सरकारी ग्रांट को जल्द दिलाने की बात कही। संघ के कोषाध्यक्ष हरिओम तायल ने सबका धन्यवाद किया। इस मौके पर गोशाला संघ के उपाध्यक्ष नैन गोशाला के प्रधान राजरूप पान्नू, गोशाला संघ के जिला प्रधान सिवाह गोशाला के प्रधान रविंद्र कादियान, सविता आर्या, सुरेश तायल, लाला ईश्वर बंसल, सुरेश काबरा, स्वामी सूर्य प्रकाश, अजीत सिहाग सिरसा, आनंद जिला प्रधान कैथल, पवन कुमार पाण्डु पिंडरा जींद, सतपाल शर्मा सोनीपत, सुरशपाल अंबाला, धर्मवीर अंबाला, गिरीश हिसार, कवर कुमार युमनानगर, रवि अरोड़ा पंचकुला, सुरेंद्र शर्मा पंचकुला, जितेंद्र शर्मा कुरुक्षेत्र, सुखपाल सिंह, हीरालाल भिवानी, स्वामी इस्लामाबाद, विन्नु गोपाल,रविंद्र बडौली आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Operation Kaveri Today Update: सूडान से 135 भारतीयों का 10वां जत्था सुरक्षित निकाला, 72 घंटे के लिए बढ़ा संघर्षविराम
यह भी पढ़ें : Manipur में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थल फूंका, इलाके में तनाव, धारा 144 लागू, इंटरनेट भी बंद
Connect With Us: Twitter Facebook