आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनएसएस यूनिट द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ यज्ञ के द्वारा किया गया। इस मौके पर सिद्धार्थ अहलावत पूर्व रणजी खिलाड़ी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर विद्यालय प्रबंधक रामपाल, प्राचार्य मनीष घनघस व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्यातिथि का स्वागत किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार ने एनएसएस सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा का वर्णन किया।

मोबाइल का अधिक उपयोग न करने की सलाह दी

उन्होंने बताया कि शिविर की अवधि 11 जनवरी 2023 से 17 जनवरी 2023 तक है। मुख्य अतिथि सिद्धार्थ अहलावत ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य बच्चों के व्यक्तित्व का समुचित विकास करना है। जिससे एक बेहतर समाज के भविष्य की नींव रखी जा सके। उन्होंने जीवन में योगा, खेल, अनुशासन व सामूहिक रूप से कार्य करना को महत्व दिया। उन्होंने बताया कि जीवन में मोबाइल का अधिक उपयोग न करने की सलाह दी। प्रबंधक रामपाल ने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में जीवन में सफल रूप से अपनाने के लिए प्रेरित किया।

स्वयंसेवको द्वारा स्कूल प्रांगण में सफाई कार्य किया जाएगा

अंत में प्राचार्य मनीष ने बताया कि कैसे आर्य स्कूल बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ नैतिक और सामाजिक विकास करने में अपनी अहम भूमिका शुरू से निभाता आ रहा है। कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि सांय कालीन स्तर में स्वयंसेवको द्वारा स्कूल प्रांगण में सफाई कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर कुशाल सहगल, प्रवीण वर्मा, विनोद महला, रघुबीर व अन्य मौजूद रहे।