सत्यम पब्लिक स्कूल में हवन यज्ञ आयोजित कर किया नए सत्र का शुभारम्भ

0
159
Panipat News/Inauguration of new session in Satyam Public School Havan-Yagya organized
Panipat News/Inauguration of new session in Satyam Public School Havan-Yagya organized

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत : जलालपुर प्रथम गांव के सत्यम पब्लिक स्कूल में नए सत्र का शुभारम्भ हवन-यज्ञ आयोजित कर किया गया। इस दौरान स्कूल स्टाफ सदस्यों सहित बच्चों ने हवन में आहुति डालकर मंगल कामना की। इस दौरान स्कूल प्रबंधक सत्यवान शर्मा व निर्देशिका पूजा शर्मा ने हवन में आहुति डालते हुए कहा कि किसी भी कार्य को करने से पहले हमें परमपिता परमात्मा का नाम अवश्य लेना चाहिए, क्योंकि भगवान का नाम लेकर शुरू किया गया कार्य कभी भी विफल नहीं होता है बल्कि लक्ष्य का प्राप्त करता है।

 

मातृभाषा के साथ-साथ सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत का भी ज्ञान कराया जाता है

प्रबंधक सत्यवान शर्मा व निर्देशिका पूजा शर्मा ने कहा कि सत्यम पब्लिक स्कूल क्षेत्र का पहला ऐसा स्कूल है, जिसमें पहली कक्षा से बच्चों को मातृभाषा के साथ-साथ सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत का भी ज्ञान कराया जाता है और सामाजिक व्यवहार के लिए नैतिक शिक्षा का भी अध्ययन कराया जाता है, ताकि बच्चों को भविष्य में शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक व नैतिक ज्ञान हो सकें। उन्होंने कहा कि संस्था की और से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा देने का  प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर आरती शर्मा, प्रियंका, रेखा भाटिया, प्रियंका सैन, पूजा रावल, स्वीटी, क्षमा, अनु  भाटिया, मोनू रावल, सुमन रावल आदि अनेक मौजूद थे।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : मोटापे की सर्जरी से डायबिटीज के साथ लिवर रोगों में भी राहत

यह भी पढ़ें : अपने दांतों व मसूड़ों का ऐसे रखें ख्याल

यह भी पढ़ें : प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाए–एसएचओ

Connect With Us: Twitter Facebook