आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। महाराणा प्रताप हाई स्कूल ददलाना में नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में हवन-यज्ञ किया गया, जिसमें स्कूल स्टाफ सदस्यों और बच्चों ने यज्ञ में आहुति डाली। नव शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ पर स्कूल प्रबंधक गोपी चंद शर्मा और मुख्याध्यापक बृजमोहन शर्मा ने कहा कि किसी भी काम को शुरू करने से हमें परमपिता परमात्मा को याद करना चाहिए, ताकि काम में किसी प्रकार की बाधा न आए।
हवन-यज्ञ करने से वातावरण शुद्ध, रोगाणु, कीटाणु नष्ट हो जाते हैं
उन्होंने कहा कि हवन-यज्ञ करने से जहां वातावरण शुद्ध होता है, वातावरण से रोगाणु और कीटाणु नष्ट हो जाते हैं और यज्ञ करने से वातावरण से प्रदूषण कम होता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति के बारे में बच्चों को बताने और ज्ञान देने के लिए समय-समय पर हवन यज्ञ का आयोजन करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. चंद्र मोहन शर्मा, पंडित दीपक शर्मा, अशोक कुमार, राजेन्द्र कुमार, गोविंद, विनीता, प्रिंसी, मोनिका, काजल, आरती आदि सहित सभी बच्चों और काफी संख्या में अभिभावकों ने यज्ञ में आहुति डाली।
यह भी पढ़ें : मोटापे की सर्जरी से डायबिटीज के साथ लिवर रोगों में भी राहत
यह भी पढ़ें : अपने दांतों व मसूड़ों का ऐसे रखें ख्याल
यह भी पढ़ें : प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाए–एसएचओ