आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में बुधवार कंप्यूटर विभाग की तरफ से विश्व कंप्यूटर दिवस बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अजय गर्ग ने बताया की विश्व कंप्यूटर दिवस प्रत्येक वर्ष 15 फरवरी को आयोजित होने वाले कंप्यूटरों के सकारात्मक लाभों का एक वैश्विक उत्सव है। 15 फरवरी को इसलिए चुना गया क्योंकि यह ENIAC के लिए स्टार्ट-अप की तारीख थी, जो कि दुनिया का पहला पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक, प्रोग्राम करने योग्य कंप्यूटर था। इसी के साथ कंप्यूटर विभाग में नव-निर्मित हार्डवेयर पार्ट्स संग्राहलय का उद्घाटन भी प्राचार्य अजय गर्ग एवं विभागाअद्यक्ष डॉ विक्रम कुमार के द्वारा किया गया और कंप्यूटर विभाग को समर्पित किया।
कंप्यूटर के उपयोग में होने वाले पार्ट्स के बारे में पता होना चाहिए
इस विषय में संबोधित करते हुए डॉ गर्ग ने बताया कि ऐसा संग्राहलय आस-पास के जिलों के कॉलेज में कहीं पर भी नहीं है, हम चाहते थे की हमारे विद्यार्थियों को कंप्यूटर के उपयोग में होने वाले पार्ट्स के बारे में पता होना चाहिए, इस को देखते हुए ये संग्राहलय का निर्माण किया गया। इस बारे में विस्तार से बताते हुए कंप्यूटर विभाग के सहायक प्रोफेसर अश्वनी गुप्ता ने बताया की पिछले दो तीन महीनों से हम संग्राहलय के लिए सामान एकत्रित करने में लगे हुए थे, इस संग्राहलय में कंप्यूटर में उपयोग होने वाली सभी प्रकार की तारे, कंप्यूटर सिस्टम के सभी पार्ट्स, प्रिंटर के अंदर के सभी पार्ट्स 1997 में महाविद्यालय द्वारा ख़रीदा हुआ पहला कंप्यूटर सिस्टम, स्टोरेज आइटम्स, आईटी से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई गयी है।
यह संग्राहलय सभी संकाय के विद्यार्थियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा
प्रो गुप्ता ने आगे बताया कि निश्चय ही यह संग्राहलय सभी संकाय के विद्यार्थियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। संग्राहलय अवलोकन करने में गवर्निंग बॉडी के महासचिव एलएन मिगलानी, उप-प्रचार्य प्रो रंजना शर्मा, डॉ मोहम्मद ईसाक, डॉ रामेश्वर दास, डॉ शशि प्रभा, प्रो नीलम दहिया, डॉ किरण मदान, डॉ सुनीत शर्मा, डॉ पूनम मदान, डॉ अर्पणा गर्ग, डॉ निधान सिंह, प्रो पवन, प्रो अजय पाल सिंह, डॉ निधि, प्रो माधवी इत्यादि रहे। गवर्निंग बॉडी के महासचिव एलएन मिगलानी एवं प्राचार्य डॉ जय गर्ग ने कंप्यूटर विभाग के सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रो विनय भारती, प्रो दीप्ति, प्रो नीतू, प्रो प्रीती, प्रो मिलन, प्रो करुना, प्रो मोहित कुमार अमित कुमार एवं ललित उपस्थित रहे।