पानीपत। सेवा भारती हरियाणा प्रदेश पानीपत व नई सोच फाउंडेशन के तत्वावधान में हरियाणा में एकमात्र ब्रेन स्ट्रोक पैरालाइसिस की आधुनिक मशीन का उद्घाटन सुशीला किशन फिजियोथेरेपी केंद्र 88 आदर्श नगर निकट राजकीय उच्च विद्यालय पानीपत में किया गया। इस मशीन के द्वारा अति आधुनिक तरीके से ब्रेन स्ट्रोक पैरालाइसिस का इलाज किया जाएगा। जिसके लिए समाज के हित को ध्यान में रखते हुए कम से कम एंट्री फीस ली जाएगी।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अशोक अग्रवाल नगर अध्यक्ष सेवा भारती, सुरेश गांधी नगर सचिव सेवा भारती, अनिल मित्तल जिला अध्यक्ष सेवा भारती, सुरेंद्र चोपड़ा जिला सचिव सेवा भारती, रमेश माटा अध्यक्ष दशहरा कमेटी, अतुल गर्ग, अंकुर गर्ग, सतवीर सिंगला विक्रम मालिक, दिनेश मित्तल, रमेश बंसल, वीरेंद्र गुप्ता, दुष्यंत भट्ट, विशेष सूत्रधार पवन गोयल अध्यक्ष नई सोच फाउंडेशन राकेश भार्गव प्रमुख जिला कार्यवाह उपस्थित रहे।