20 Days Dance Workshop : गांव सिवाह में 20 दिवसीय नृत्य कार्यशाला का शुभारंभ

0
194
Panipat News/Inauguration of 20 days dance workshop in village Siwah
Panipat News/Inauguration of 20 days dance workshop in village Siwah
Aaj Samaj (आज समाज),20 Days Dance Workshop, पानीपत : हरियाणा कला परिषद के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काबड़ी में बीस दिवसीय नृत्य कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्या रेखा गुप्ता ने रिबन काटकर शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कॉर्डिनेटर हरियाणा कला परिषद रजनी बैनीवाल ने की। मुख्य अतिथि प्राचार्या रेखा गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुआ कहा कि छात्र जीवन में मेहनत ही सफलता का माध्यम है। अपनी प्रतिभा को पहचान कर किया गया प्रयास ही हमारे जीवन को निखार सकता है।प्राचार्य ने बच्चों से बीस दिन में मन से सीखने की अपील की ताकि इस कार्यशाला की सार्थकता बन सके।

बीस दिवसीय कार्यशाला में हरियाणवी लोक नृत्य सीखाया जाएगा

उन्होंने हरियाणा कला परिषद रोहतक मंडल के प्रयासों की सराहना भी की जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ये पहल की गई है। कार्यशाला कोर्डिनेटर रजनी बैनीवाल ने बताया कि हरियाणा कला परिषद द्वारा आयोजित बीस दिवसीय कार्यशाला में हरियाणवी लोक नृत्य सीखाया जाएगा। बच्चों की प्रतिभा को तराशने के लिए ये मुहिम सहायक साबित होगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में नृत्य कोरियोग्राफ़र नीरज वर्मा द्वारा छात्रों को नृत्य की बारीकी सिखाई जाएगी। ताकि बच्चे अपने प्रदेश की संस्कृति से रूबरू हो सकें। इस अवसर पर स्कूल प्राध्यापक सोनिया, डिम्पल, अमिता, प्रीति एवं अन्य स्टाफ़ सदस्य मौजूद रहे।