गायत्री हेल्थ केयर केंद्र में पंतजलि शुद्ध डेयरी उत्पाद केंद्र का उद्घाटन समारोह का आयोजित

0
332
Panipat News/Inauguration ceremony of Patanjali Pure Dairy Products Center organized at Gayatri Health Care Center
Panipat News/Inauguration ceremony of Patanjali Pure Dairy Products Center organized at Gayatri Health Care Center
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गायत्री हेल्थ केयर केंद्र में पंतजलि शुद्ध डेयरी उत्पाद केंद्र का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि पंतजलि डेरी प्रोडक्ट टीम के उपाध्यक्ष एसबी चौधरी रहे जबकि उप महाप्रबंधक सतीश थपलियाल क्षेत्रीय प्रबंधक अनुज शर्मा, एएसएस संजीव देशवाल और कमल शर्मा प्रभारी सेल विभाग विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। श्री राम दशहरा कमेटी के प्रधान भीम सचदेवा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की केंद्र संचालक गुलशन कुमार ने सभी का स्वागत किया और श्री सनातन धर्म संगठन के अध्यक्ष सुभाष गुलाटी ने सभी का आभार व्यक्त किया। जिला योग प्रभारी शीशपाल ने भी जीवन सुरक्षा में पौष्टिक भोजन विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला और महिला स्वास्थ्य विशेषज्ञ गायत्री ने महिला स्वास्थ्य पर विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने रिबन काटकर इस केंद्र का शुभारंभ किया।

सस्ते और शुद्ध डेयरी उत्पाद उपलब्ध करवाना ही पंतजलि का मुख्य लक्ष्य

मुख्य अतिथि चौधरी ने कहा कि मनुष्य सुंदर सृष्टि का सबसे बुद्धिमान प्राणी है इसीलिए उसे न केवल अपने स्वास्थ्य पर बल्कि पड़ोसियों के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।  उन्होंने यह भी कहा कि पानीपत जिला में 71 प्रतिशत लोग एनीमिया के चपेट में है और उन में खून की कमी पाई गई है इसी के दृष्टिगत इस केंद्र की स्थापना की गई है ताकि केंद्र व प्रदेश सरकार के एनिमिया मुक्त भारत और रोग मुक्त भारत अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि शरीर की रोग रोधक शक्ति प्राणशक्ति ही बीमारियों का मुकाबला करती है और कोशिकाएं इस प्राणशक्ति को शक्ति प्रदान करती हैं, इसीलिए कोशिकाओं को स्वस्थ बनाने में डेरी प्रोडक्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और सस्ते और शुद्ध डेयरी उत्पाद उपलब्ध करवाना ही पंतजलि का मुख्य लक्ष्य है। इस अवसर पर योग और आयुर्वेद को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर सुनील थम्मन, रामपाल शर्मा, हरबंस, आनंद, अशोक कुमार और उपप्रधान ओम दत्त आर्य भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –सरल पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी सेवाओं की मिलेगी जानकारी:- उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें –पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही करें विदेश यात्रा :- उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें –श्री श्याम कृपा मंडल की ओर से खाटूधाम के लिए रवाना हुई बाबा की 61 निशान यात्रा

यह भी पढ़ें – जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी

Connect With Us: Twitter Facebook