- इंटिरियर डिजाइनिंग के विद्यार्थियों ने भी किया लाजवाब प्रदर्शनी का प्रदर्शन
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सोमवार को आर्य पीजी कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग व इंटिरियर डिजाइनिंग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सिनर्जिक फैशन शो- 2022 व इंटिरियर डिजाइनिंग प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। फैशन शो में मुख्य अतिथि के तौर पर आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला, विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति एवं ज्वाइंट डायरेक्टर क्षितिज कपूर व आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने शिरकत की।
मुख्य अतिथि व प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिगंला ने कहा कि हमारा कॉलेज में ये दोनों कोर्स शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यही था कि पानीपत शहर में टेक्सटाइल का काम बहुत बडे स्तर पर होता है जिसमें अच्छा काम करने वाले युवाओं की आवश्यकता है।
फैशन शो का पानीपत जैसे शहर में होना एक गर्व की बात
हमारे कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग व इंटिरियर डिजाइनिंग की डिग्री करने के उपरांत विद्यार्थी अपने ही शहर में अच्छा रोजगार भी पा रहे हैं और खुद का काम शुरू करके और लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं। प्रसिद्ध उद्योगपति व ज्वाइंट डायरेक्टर क्षितिज कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के फैशन शो का पानीपत जैसे शहर में होना एक गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि पानीपत टैक्सटाइल का हब है और पानीपत के आर्य कॉलेज में फैशन व इंटिरियर डिजाइनिंग जैसे कोर्स शुरू होने होने से यहां के विद्यार्थियों को अपने शहर में और शहर के आस-पास के शहरों ही रोजगार के अच्छे अवसर मिल रहे हैं।
कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग व इंटिरियर डिजाइनिंग जैसे कोर्स शुरू किए
कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्किल इंडिया मिशन की शुरुआत की थी, जिसके तहत देश के युवाओं को उद्योग संबंधित कौशल प्रशिक्षण देना है। अत: इसी मिशन को ध्यान में रखते हुए और पानीपत जैसे शहर की आवश्यकता को देखते हुए कॉलेज प्रांगण में फैशन डिजाइनिंग व इंटिरियर डिजाइनिंग जैसे कोर्स शुरू किए गए। उन्होंने बताया कि आज के फैशन शो में विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई ड्रेस पहन कर प्रतिभागियों ने ओ.पी शिंगला सभागार में ऐसी शानदार छटा बिखेरी की सभी देखने वालों का मन मोह लिया।
छात्र अपनी डिग्री लेने के बाद पानीपत में ही अच्छे स्तर का रोजगार हासिल कर रहे हैं
उन्होंने यह भी बताया कि हर वर्ष हमारे कॉलेज के फैशन व इंटिरियर डिजाइनिंग के छात्र अपनी डिग्री लेने के बाद पानीपत में ही अच्छे स्तर का रोजगार हासिल कर रहे हैं व अपना खुद का काम शुरू कर के अपने भविष्य को उज्जवल बना रहे हैं और साथ ही ओर युवाओं को भी रोजगार देने का काम कर रहे हैं। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी अतिथियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
विद्यार्थी लगभग पिछले एक महीने से तैयारियों में जुटे हुए थे
फैशन डिजाइनिंग व इंटिरियर डिजाइनिंग विभाग की डायरेक्टर डॉ. संतोष टिक्कू ने जानकारी देते हुए बताया की फैशन शो में जितने प्रतिभागियों ने ड्रेस पहनी थी वो सभी ड्रेस विभाग के विद्यार्थियों द्वारा ही तैयार की गई थी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की इंटिरियर डिजाइनिंग प्रदर्शनी और फैशन शो के लिए विद्यार्थी लगभग पिछले एक महीने से तैयारियों में जुटे हुए थे। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक समिति के कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य, रश्मि शिंगला, अरुण आर्य, मोना शिंगला, पूनम आर्य, डॉ. रामनिवास, प्रो. सतबीर सिंह, प्राध्यापिका मीनाक्षी चौधरी समेत कॉलेज के सभी टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।