लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी के नाम पर पानीपत कपड़ा व्यापारी से मांगी 20 लाख की रंगदारी

0
296

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

पानीपत। पानीपत मॉडल टाउन के विराट नगर निवासी एक कपड़ा व्यापारी से कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी के नाम पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बदमाश ने सोमवार दोपहर तक का समय दिया है। समय पर पैसे न देने पर बदमाश ने परिवार समेत कपड़ा व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी है। कपड़ा व्यापारी की शिकायत पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बदमाशों ने व्यापारी से 20 लाख की फिरौती मांगी है। दोपहर 12 बजे तक फिरौती न देने पर उसे परिवार सहित मारने की धमकी भी दी है। डरे-सहमे व्यापारी ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 के तहत केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

मोबाइल नंबर 977980482183 से दो बार कॉल आई

मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में संदीप गोयल ने बताया कि वह विराट नगर का रहने वाला है। वह कपड़ा बुनने का व्यापार करता है। उसका व्यापार गांव आसनकलां पानीपत में है। रविवार को उसके फोन पर 12 अंकों वाले मोबाइल नंबर 977980482183 से दो बार कॉल आई। पहली शाम 7:20 बजे व दूसरी कॉल शाम 7:27 बजे आई है। कॉल पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। बदमाशों ने उससे 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। जिस पर व्यापारी संदीप ने कहा कि आप आ जाओ, बैठकर बात करते हैं।

पुलिस ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई

बदमाशों ने कहा कि 27 जून 2022 को 12 बजे फोन करेंगे। उसके बाद नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहना। अगर पुलिस को बताया तो जान से मार देंगे। धमकी देने वाले बदमाश ने अपना नाम काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई बताया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक ओर जहां पुलिस ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस की 5 टीमें जांच में जुट गई हैं, जिसमें मॉडल टाउन थाना के अतिरिक्त, तीनों सीआईए व साइबर सेल टीम शामिल है। मामले की जांच डीएसपी स्तर के अधिकरी के दिशा-निर्देश में चल रही है। सुपरविजन एसपी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन