आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पानीपत में मेगा करियर फेयर में पीसीसी एकेडमी के काउंटर पर काफी बच्चों ने पहुंचकर अपनी कम्युनिकेशन को सुधारने के टिप्स लिए एवं इंटरव्यू के दौरान आने वाले प्रश्नों के उत्तर भी काउंटर पर बैठे एकेडमी के डायरेक्टर राजीव परुथी ने बड़े अच्छे ढंग से बच्चों को सिखाए। पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने विकास गोयल एवं प्रवीण ठाकुर का तहे दिल से धन्यवाद किया, जिन्होंने इस इस फेयर को बहुत अच्छे तरीके के साथ आयोजित करवाया। इस मौके पर मेगा फेयर के पीसीसी काउंटर पर लोकसभा सांसद भाई संजय भाटिया, पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा को सम्मानित किया। इस मौके पर भव्य भूटानी, सिमरन दादरा, साहिल, सुजीत, राजीव, बृज आदि उपस्थित रहे।