Panipat News | पानीपत। रविवार को गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार चौधरी रणबीर सिंह ऑडिटोरियम विश्व जाट एकता के रंग में रंगा नज़र आया। यह अवसर था अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद हिसार के अधिवेशन का जिससे दुनिया भर से जाट समाज के लोग हिस्सा लेने पहुंचे। अधिवेशन में पहुंचे सभी अतिथियों का हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नवीन नैन भालसी, प्रतिनिधि भवानी सिंह किरमारा व सुरेश सिरोही “जैलदार” द्वारा तिलक लगाकर व अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद का दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।

जाट संसद हिसार में जाट समाज सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों से नाखुश नजर आया और पिछले तीस सालों का हिसाब माँगते नज़र आये जाट नेता। चौधरी सर छोटूराम को भारत रत्न नहीं देने का मुद्दा भी सदन में गर्माया रहा सभी ने पुरजोर तरीके से छोटूराम को भारत रत्न देने की मांग की। अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पलसानिया ने कहा कि जाट समाज पिछले पंद्रह सालों में बहुत कमजोर हो गया है।

हमारे समाज के सामाजिक भाईचारे को राजनीतिक दलों ने बिगाड़ दिया। अब भी वक़्त रहते सत्ता के नशे में चूर लोगों को सबक नहीं सिखाया तो आने वाली पीढ़ियां कभी माफ़ नहीं करेगी।

इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने कहा कि जाट राजनीतिक नेतृत्व को कमजोर कर दिया गया है। अब हम सभी को इकट्ठा होकर जाट एकता व भाईचारे से सत्ता के बहुरूपियों को जवाब देने का समय हरियाणा विधानसभा चुनावों में आ गया है। वोट की चोट से इस बार हरियाणा की जाट सरदारी सबक सिखाने का काम करेंगी।

यह भी पढ़ें : Panipat News : एसडी पीजी कॉलेज में ‘टैली एसेंशियल प्राइम’ डिप्लोमा कोर्स के विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट्स देकर किया सम्मानित

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीवन जीने की कला शिक्षकों के द्वारा हमें सीखने को मिलती है