आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पुलिस महानिरिक्षक करनाल मंडल करनाल सतेंद्र कुमार गुप्ता शनिवार को पानीपत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन स्थित मालखाना में रखी एनडीपीएस एक्ट के मामलों में बरामद केस प्रोपर्टी की जांच करने उपरांत सील की गई। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने जानकारी देते हुए बताया की जिला पानीपत पुलिस द्वारा 52 मामलों में बरामद किया गया नशा जिसमें डोडापोस्त, चुरापोस्त, गांजा, चरस, हैरोईन, अफीम के पौधे व नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन शामिल है।

कमेटी की निगरानी में उक्त मादक पदार्थों को नष्ट किए जाने की प्रक्रिया चल रही है

पुलिस महानिरिक्षक करनाल मंडल करनाल सतेंद्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में कमेटी की निगरानी में उक्त मादक पदार्थों को नष्ट किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस लाइन स्थित मालखाना में रखी उक्त मादक पदार्थ की जांच करने के लिए शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल करनाल सतेंद्र कुमार गुप्ता पानीपत पहुंचे।  इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में कमेटी के सदस्य एसपी पानीपत शशांक कुमार सावन व एसपी करनाल गंगा राम पुनिया द्वारा पुलिस लाइन स्थित मालखाना की जांच करते हुए मालखाने में सुरक्षित रखे गए माल मुकदमें का रजिस्ट्रर में अंकित मद अनुसार मिलान कर सही पाए जाने पर सील करवाई गई।

 

 

Panipat News/In the cases of NDPS Act- the recovered case was sealed after examining the property.

नियमानुसार कार्रवाई के अंतर्गत नष्ट किया जाएगा

मामलों के नमुने सुरक्षित रखने उपरांत माल मुकदमा को नियमानुसार कार्रवाई दौरान नष्ट किया जाना है। उक्त नशे को ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा आगामी दिनों करनाल स्थित गांव बजीदा जाटान स्थित वेस्टेज फैक्ट्री में शीघ्र ही नियमानुसार कार्रवाई के अंतर्गत नष्ट किया जाएगा। पुलिस महानिरिक्षक करनाल मंडल करनाल सतेंद्र कुमार गुप्ता को इससे पूर्व पुलिस लाइन स्थित मालखाना में पहुंचने पर सलामी गार्ड द्वारा सलामी दी गई। इस दौरान उप-पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सैनी, मालखाना इंचार्ज ईएसआई सिलक राम व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।