आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हरियाणा पुलिस के चर्चित हेड कांस्टेबल आशीष कुमार की गिरफ्तारी मामले में बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। अब इस प्रकरण में साध्वी देवा ठाकुर की भी सामने आई हैं। देवा ठाकुर ने आशीष कुमार की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि यूनिफार्म पहनकर दूसरे वर्दी वाले की बेइज्जती करना बिल्कुल गलत है। यही नहीं साध्वी देवा ठाकुर ने आशीष कुमार पर वर्दी में वीडियो बनाकर वाहवाही लूटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आशीष कुमार वीडियो बनाता है और कुछ 20-30 यू-ट्यूबर इसे खबर के रूप में चलाते हैं।
पानीपत के एसपी एक ईमानदार ऑफिसर हैं : साध्वी देवा ठाकुर
साध्वी देवा ठाकुर ने यू-ट्यूब पर एक वीडियो जारी करते हुए सिंघम आशीष कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। यही नहीं इस दौरान उन्होंने सिंघम की पत्नी के ऊपर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि आशीष कुमार की पत्नी पर 5 लाख रुपए के लेनदेन का आरोप है। वहीं साध्वी देवा ठाकुर ने कहा कि पानीपत के एसपी एक ईमानदार ऑफिसर हैं। उनकी देखरेख में सभी पुलिस अधिकारी अच्छी प्रकार से काम कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बड़े-बड़े बदमाशों के घुटने टिकवा दिए। साध्वी देवा ठाकुर ने आगे कहा कि वर्दी की एक गरिमा होती है। सिंघम की गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए देवा ठाकुर ने आशीष कुमार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है।
न सिर्फ सिंघम बल्कि उनका साथ देने वाले लोगों को भी आड़े हाथों लिया
वहीं साध्वी देवा ठाकुर ने न सिर्फ सिंघम बल्कि उनका साथ देने वाले लोगों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि 20-30 लोग हैं, जिन्हें आशीष कुमार की गिरफ्तारी से दिक्कत हुई है। इस दौरान उन्होंने आशीष कुमार का समर्थन करने की बात कहने वाले आप हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद को भी नहीं बख्शा। माना जा रहा है कि देवा ठाकुर के बाद सिंघम के मामले में एक बार फिर बयानबाजी का दौर तेज होगा और नवीन जयहिंद समेत आशीष कुमार का समर्थन करने वाले लोगों की ओर से भी देवा ठाकुर के इस बयान को लेकर प्रतिक्रिया आ सकती है।
उनके खिलाफ बीती 2 फरवरी को ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है
उल्लेखनीय है कि एएसआई मुकेश पर अवैध वसूली करने के आरोप लगाने के दौरान उनके साथ सिंघम का झगड़ा हो गया था। आशीष कुमार ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर एएसआई पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद सिंघम ने यह खुलासा किया कि उनके खिलाफ बीती 2 फरवरी को ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है। वहीं बीते दिन ही दो थानों की पुलिस ने सिंघम को पुलिस लाइन के क्वार्टर से अर्धनग्न अवस्था में गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही सिंघम के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उन्हें रास्ते में ही छोड़ दिया। सिंघम के पिता ने मीडिया से भावुक होकर कहा था कि जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने पर उनके बेटे को इनाम दिया गया है। उन्होंने कहा था कि यह सारा काम पानीपत के भ्रष्ट अधिकारियों की शह पर हो रहा है। ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिलना चाहिए।