छह साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में पुलिस ने 5 दिन में पेश किया चालान

0
224
Panipat News/In the case of murder after raping a six-year-old innocent the police presented the challan in 5 days
Panipat News/In the case of murder after raping a six-year-old innocent the police presented the challan in 5 days
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। 15 अगस्त को 6 साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में पुलिस ने 5 दिन में चालान पेश किया। पुलिस की तरफ से न्यायलय में चालान पेश करने से पहले मामले में ठोस सबूत एकत्रित कर लिए गए हैं, ताकि आरोपी को कड़ी सजा मिल सके। सेक्टर 29 में पार्क के पास खेल रही 6 साल की मासूम बच्ची के अपहरण के बाद दुष्कर्म कर हत्या करने वाले दरिंदे को थाना चांदनी बाग पुलिस ने वारदात के महज कुछ घंटों के दौरान की जिमखाना कल्ब के पास से गिरफ्तार कर लिया था। उत्तराखंड के पीर चमोली निवासी आरोपी पिछले कुछ महीनों से पानीपत में फ्लोरा चौक के पास एक ढ़ाबे पर काम कर रहा था। एक दिन के पुलिस रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था।

आरोपी को फांसी की सजा दिलवाने के लिए न्यायालय से गुजारिश की जाएगी

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में अथक प्रयास से पुलिस मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में लेकर गई। मामले में 5 दिन के दौरान ही शनिवार को  न्यायालय में चालान पेश कर दिया गया है। पुलिस की तरफ से न्यायलय में चालान पेश करने से पहले मामले में ठोस सबूत एकत्रित कर लिए गए हैं, ताकि आरोपी को कड़ी सजा मिल सके। वहीं चिन्हित अपराध की सूची में शामिल कर आरोपी को फांसी की सजा दिलवाने के लिए न्यायालय से गुजारिश की जाएगी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई दुष्कर्म और गला दबाकर हत्या की पुष्टि

सिविल हस्पताल में डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा करवाए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद मुंह व गला दबाकर हत्या होना पाया गया था। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के संज्ञान में उक्त मामला आते ही उन्होंने अपराध अन्वेंषण की तीनों टीमों के अतिरिक्त थाना चांदनी बाग व थाना औद्योगिक सैक्टर 29 पुलिस की टीम को साथ लेकर स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण कर मौके पर गठीत पांचो टीमों को जल्द से जल्द आरोपी की पहचान व धरपकड़ के लिए निर्देश दिए थे। पुलिस की टीमों ने आस-पास फैक्टरियों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज को खंगालते हुए दरिंदे को फुटेज के आधार पर कुछ ही घंटों में सैक्टर 25 में जिम खाना कल्ब के पास से काबू करने में कामयाबी  हासिल की थी। पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार किया था।

पिता की शिकायत पर हुआ था केस दर्ज

थाना चांदनी बाग में मासूम बच्ची के पिता ने शिकायत देकर बताया था की वह मूल रूप से यूपी के जिला शहजानपुर का रहने वाला है और काफी समय से पानीपत के सेक्टर 29 में परिवार सहित रहते हुए यही पर फैक्टरी में काम करता है। सोमवार 15 अगस्त की सुबह करीब 9 बजे 6 वर्षीय बेटी व 4 वर्षीय बेटा पास के पार्क में खेलने के लिए गए थे। कुछ देर बाद बेटे ने कमरे पर आकर बताया कि एक अज्ञात युवक बिस्कुट दिलाने के बहाने पार्क के पास से बहन को अपने साथ ले गया। यह सब सुनकर परिवार के सभी लोगों ने बच्ची की तलाश की तो सेक्टर 25 में गंदा नाला के पास झाड़ियों में बच्ची का शव नग्न अवस्था मिला। पुलिस ने तुरंत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाकर शिकायत पर थाना चांदनी बाग में आईपीसी की धारा 302, 365, 376, 201 व 6 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रसास शुरू कर दिए थे।