- कल से शुरू होगा त्रिदिविसीय कार्यक्रम
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। वैदिक परिवार, पानीपत का वार्षिक कार्यक्रम कल से शुरू होगा। वैदिक परिवार के अध्यक्ष डॉ पवन बंसल ने बताया कि वैदिक जगत के प्रसिद्ध आचार्य हरिशंकर अग्निहोत्री को मुख्य उपदेशक के तौर पर बुलाया गया है, जबकि पानीपत के वैदिक प्रवक्ता पंडित संजीव वेदालंकार भी यज्ञ में वेदपाठ करेंगें। डा. बंसल ने बताया कि 16 दिसंबर को गुरुब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल उंटला व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहरा में संस्कारशाला का आयोजन किया जाएगा तथा शाम को 3 बजे गांधी कालोनी, बाल्मिकी बस्ती में बाल्मिकी समाज के यज्ञमान 11 कुंडीय यज्ञ करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्म जागरण प्रांत संयोजक संजीव ठाकुर करेंगे तथा मुख्यातिथि पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज होंगे।
101 यज्ञमान सामूहिक 51 कुंडों पर हवन करेंगे
डा. बंसल ने बताया कि 16 दिसंबर को आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल तथा आईबीएल पब्लिक स्कूल में संस्कार शाला का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर रणदीप घनघस व आईबी स्कूल के उप प्रधान सीए बलराम नंदवानी होंगें। वैदिक परिवार के सचिव डा. राजबीर आर्य ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम 18 दिसंबर को सुबह 10 बजे से रघुनाथ धाम, सेक्टर 25 में होगा। इसमें 101 यज्ञमान सामूहिक 51 कुंडों पर हवन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिवाह के पूर्व सरपंच रणदीप आर्य करेंगें। मुख्यातिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गजेंद्र यादव होंगें तथा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पानीपत के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति विभु पालीवाल शिरकत करेंगे। यज्ञ के पश्चात अटूट भंडारे का आयोजन किया गया है।
ये भी पढ़ें :डीसी ने किया चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ
ये भी पढ़ें :जानिये घर पर कैसे तैयार करें दालसब्जी बिरयानी
ये भी पढ़ें : जिले की सभी ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का पुर्नगठन
ये भी पढ़ें : मॉडर्न स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन